Very Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend || प्रेमिका के लिए हिंदी में बहुत ही रोमांटिक शायरी
![]() |
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend |
नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend, Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi, I Love You SMS For Girlfriend In Hindi, Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Love SMD In Hindi For Girlfriend, प्रेमिका के लिए हिंदी में बहुत ही रोमांटिक शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं, जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है. I Love You
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो। I Love You
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे, बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता. I Love You
हर कोई हमेशा कहता है हमेशा दिल की सुनो, तो आप ये बताओ मेरी जान धक् धक् का मतलब क्या होता है. I Love You
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही, बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही. I Love You
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब, इन आँखों में काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता। I Love You
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। I Love You
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए, देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों, के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए. I Love You
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जानतुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो. I Love You
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है, हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है. I Love You
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ, न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है. I Love You
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.. I Love You
देख के हमें वो सिर झुकाते हैं। बुला के महफिल में नजर चुराते हैं। नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं। पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो। I Love You
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे। I Love You
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे। I Love You
बेबी बातें तो रोज करते है, चलो आज रोमांस करते है। I Love You
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है, ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम। I Love You
सुबह शाम तुझे याद करते है हम, और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम। I Love You
कान खोल कर सुन लो जान, लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान। I Love You
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते, जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं। I Love You
मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम, क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती वजह हो तुम। I Love You
तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी मुलाकात नहीं करेंगे, अब जब तक i love you नहीं बोलोगी हम भी बात नहीं करेंगे। I Love You
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे। I Love You
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती जिससे होती है वही स्पेशल बनजाता है। I Love You
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे। I Love You
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं, तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं। I Love You
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके। I Love You
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला, हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना। I Love You
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है। I Love You
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना, यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान। I Love You
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है। I Love You
सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये. I Love You
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती, सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती. ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त. वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती। I Love You
तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया हैं, इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं जिसने मुझे पुरे हक्क से धमकाया हैं. I Love You
पलको से आँखो की हिफाजत होती है, धडकन दिल की अमानत होती है, ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है, कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है. I Love You
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं। प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं। जब जमाना ही पत्थर दिल हैं। फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है। I Love You
तुम्हे चाहने वाले भले ही लाखो होंगे, मगर तुम्हे महसूस सिर्फ मैंने ही किया है, एक झलक देखकर जिस इंसान से प्यार हो जाये इतनी खुबसूरत हो आप. I Love You
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे,हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि,ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे। I Love You
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं । हमें हर पल उनकी याद आती हैं। दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के जितना हम याद करते हैं उन्हें, क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं। I Love You
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं। I Love You
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी. I Love You
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों, की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो, उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई. I Love You
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं, हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं, ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को, क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं. I Love You
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा, किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा, एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले, हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा। I Love You
सबके bf को अपनी gf से बात करके नींद आजाती है और मेरे वाले को मुझसे लड़े बिना नींद नहीं आती। I Love You
सच्चा प्यार कहा किसी के नसीब में होता है. एसा प्यार कहा इस दुनिया में किसी को नसीब होता है. I Love You
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो. I Love You
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता, पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता. I Love You
रब से आपकी खुशियां मांगी है दुवाओ में आपकी हसीं, साथ रहना यूं ही मेरे साथ यही मेरी जिंदगी है। I Love You
जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे, ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे, मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे, रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे. I Love You
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा। I Love You
कभी तुम भी नज़र आओ, सुबह से शाम तक हम को, बहुत से लोग मिलते हैं, निगाहों से गुज़रते हैं, कोई अंदाज़ तुम जैसा, कोई हमनाम तुम जैसा, मगर तुम ही नहीं मिलते. I Love You
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।. I Love You
कुछ तो बात होगी उस पगली में, जो मेरा दिल उसपे आ गया था, वरना में तो इतना सेल्फिश हू अपने जीने की भी दुआ नही करता. I Love You