![]() |
Heart Touching Shayari in Hindi |
Heart Touching Shayari in Hindi
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके..!!
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू, अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू..!!
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है..!!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत, ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं..!!
परखा बहुत गया है, मुझे लेकिन समझा नहीं गया..!!
जो कुछ भी था सब कुछ खो चुका हूं मैं, करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं..!!
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है..!!
धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती..!!
समेट लेता हूं खुद को बंद कमरे में, जब भी दिल को याद तेरी आती हैं..!!
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी, नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है..!!
जीने की तमन्ना तो बहुत है पर, कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर..!!
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ, लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है..!!
चले जायेंगे इस दुनिया से एक दिन फिर तुम्हे एहसास होगा की, मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है..!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं..!!
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे, सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी..!!
प्यार ने प्यार को दूर से देखा, प्यार ही प्यार को करीब लाया, और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस, प्यार ही प्यार को समझ ना पाया..!!
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं, किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं…!!
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते, मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं..!!
गलती से भी कभी ये भूल मत करना, बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना..!!
खुद ही आबाद खुद ही बर्बाद क्या खूब है, कारोबार-ए-मोहब्बत..!!
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान, जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना..!!
हम तड़पते रह गए यहाँ, रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे..!!
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जाते है..!!
हम विश्वास भी उन लोगो पर करते है, जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती..!!
वो रों रों कर कहती रही मुझे नफ़रत है तुमसे, मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, कि अगर नफ़रत ही थी तो वो इतना रोई क्यों..!!
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ, बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू..!!
कोई अगर सवाल करे तो किया कहूँ उसे, बिछड़ने वाले कोई तो सबक बताता जा..!!
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है..!!
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल, अगर बोलता तो कयामत हो जाती..!!
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी है, एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी है..!!
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की, शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था..!!
मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की, आगे बढ़े तो सब खफा ओर पीछे हटे तो बेवफा..!!
किसी रोज फुरसत मिले तो आना हमारी महफिल मे, हम शायरी नही दर्दे-इश्क सुनाते है..!!
न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी, ताल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए..!!
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो, मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है..!!
आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है, कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है..!!
हकीक़त कुछ और ही होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता..!!
जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है, वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए..!!
वो दूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके, मैंने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी..!!
पता है मुझे तुम्हे आदत है दिल दुखाने की, पर मेरी भी जिद्द है तुझे अपना बनाने की..!!
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मेरे आज से, मगर कभी कभी बिता हुआ कल बहुत याद आता है..!!
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने, सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में..!!
तनहा की उम्र गुजरती है, लोग तसल्लिया देते है साथ नहीं..!!
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी, अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए..!!
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन, कोई अपना जब नजरअंदाज करता है तो बस सहा नहीं होता..!!
