TOP 1000+ Sad Status in Hindi || सैड स्टेटस || सैड स्टेटस हिंदी में || सैड स्टेटस हिंदी
![]() |
Sad Status in Hindi |
TOP 1000+ Sad Status in Hindi
💘💘💘 शीशे, यादें, सपने, रिश्ते, कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता. 💘💘💘
💘💘💘 तू मुझे कहीं लिख कर रखले, तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ. 💘💘💘
💘💘💘 कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी. 💘💘💘
💘💘💘 नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं. 💘💘💘
💘💘💘 कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में..!! 💘💘💘
💘💘💘 रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा, तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को..!! 💘💘💘
💘💘💘 वो मेरे साथ चलते तो थे, मगर किसी और की तलाश मे..!! 💘💘💘
💘💘💘 ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है..!! 💘💘💘
💘💘💘 धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा, तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती..!! 💘💘💘
💘💘💘 ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!! 💘💘💘
💘💘💘 स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”, ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!! 💘💘💘
💘💘💘 बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!! 💘💘💘
💘💘💘 जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज है..!! 💘💘💘
💘💘💘 मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं, इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..!! 💘💘💘
💘💘💘 याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली, दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली..!! 💘💘💘
💘💘💘 किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है। 💘💘💘
💘💘💘 जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं। 💘💘💘
💘💘💘 कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते, वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही. 💘💘💘
💘💘💘 न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम, जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम। 💘💘💘
💘💘💘 कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती। 💘💘💘
💘💘💘 खुश तो वो रहते है जो जिस्मो से मोहब्बत करते है, क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तडपते ही देखा. 💘💘💘
💘💘💘 मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है, मुझे अकेला छोड़ दो..!! 💘💘💘
💘💘💘 जो लोग अंदर से मर जाते हैं न, तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!! 💘💘💘
💘💘💘 कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये, वो भी टूटा हुआ..!! 💘💘💘
💘💘💘 उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता, खैर बात को क्या बढ़ाना, नही होता तो नही होता..!! 💘💘💘
💘💘💘 मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना, मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है..!! 💘💘💘
💘💘💘 एक बात हमेशा याद रखो, किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है, और न ही मोहब्बत..!! 💘💘💘
💘💘💘 प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है, मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है..!! 💘💘💘
💘💘💘 मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!! 💘💘💘
💘💘💘 कितने क्यूट होते है न वो रिलेशनशिप जो रोज़ लड़ते भी है, और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते है..!! 💘💘💘
💘💘💘 एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे..!! 💘💘💘
💘💘💘 जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये..!! 💘💘💘
💘💘💘 रिश्ता कोई भी हो, मजबूत होना चाहिए, मज़बूर नही..!! 💘💘💘
💘💘💘 आज उंगलियां उठाते हैं वो, जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!! 💘💘💘
💘💘💘 मैंने कुछ दिन खामोश रहे कर देखा, मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले..!! 💘💘💘
💘💘💘 शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी, तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती. 💘💘💘
💘💘💘 हालात चाहे कितने भी बदल जाए, पर तुम मत बदलना कभी. 💘💘💘
💘💘💘 लोग सच में चेंज हो जाते है, किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना. 💘💘💘
💘💘💘 एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है, तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है. 💘💘💘
💘💘💘 हर इंसान साथ छोड़ देता है वक़्त के साथ, लेकिन एक दोस्त ही होते है जो हर हाल में साथ देते है. 💘💘💘
💘💘💘 मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..!! 💘💘💘
💘💘💘 तेरे बाद हम जिसके होंगे, उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!! 💘💘💘
💘💘💘 जो हमेशा सच बोलता है, सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!! 💘💘💘
💘💘💘 उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की, बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को..!! 💘💘💘
💘💘💘 यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!! 💘💘💘
💘💘💘 पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो, उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!! 💘💘💘
💘💘💘 ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में, प्यार हमेशा हार जाता है..!! 💘💘💘
💘💘💘 हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे, जब उसे भी कोई ठुकराएगा..!! 💘💘💘
💘💘💘 बिजी तो हर कोई होता है लेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है, तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे. 💘💘💘
💘💘💘 कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि, जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको. 💘💘💘
💘💘💘 पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है, फिर न जाने क्यों भूल जाते है. 💘💘💘
💘💘💘 जिनकी हम जितनी केयर करते हैं, अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते. 💘💘💘
💘💘💘 कुछ लोग दिल के इतने खूबसूरत होते है की, वो मिले या न मिले फिर भी उम्र भर उन्हें चाहने को दिल करता है 💘💘💘
💘💘💘 इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था, उसे तो कुछ पल का नशा था..!! 💘💘💘
💘💘💘 अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो, दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते. 💘💘💘
💘💘💘 जहां कभी तुम हुआ करते थे, वहां अब दर्द होता है..!! 💘💘💘
💘💘💘 अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता, तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता..!! 💘💘💘
💘💘💘 वो किताबों में लिखा नहीं था, जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे..!! 💘💘💘
💘💘💘 कुछ बातें समझाने से नहीं, खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं..!! 💘💘💘
💘💘💘 बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम, कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो..!! 💘💘💘
💘💘💘 आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता, बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता..!! 💘💘💘
💘💘💘 हर इंसान साथ छोड़ देता है वक़्त के साथ, लेकिन एक दोस्त ही होते है जो हर हाल में साथ देते है !! 💘💘💘
💘💘💘 हम तो सांस भी नहीं ले पाते उनके बिना, और वो कह गये जी लेना मेरे बिना !! 💘💘💘
💘💘💘 मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के, ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए. 💘💘💘
💘💘💘 अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो, रातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती..!! 💘💘💘
💘💘💘 उस “ज़ख्म” का भी कोई क्या करे साहब, जिस पर “मरहम” से ही आग लग जाए….!! 💘💘💘
💘💘💘 ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में, प्यार हमेशा हार जाता है !! 💘💘💘
💘💘💘 मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है, मुझे अकेला छोड़ दो !! 💘💘💘
💘💘💘 तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”..!! 💘💘💘
💘💘💘 लोग सच में Change हो जाते है !किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना ! 💘💘💘