![]() |
Family Shayari in Hindi |
Family Shayari in Hindi
जो खुशियां हमें अपने परिवार से मिलती है शायद, वह खुशियां हमें किसी खास इंसान से भी नहीं मिलती है..!!
उस गरीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैने, जीवन मे पहली बार डर को भी डरते देखा है मैने..!!
दिन अधूरा है सूरज के बिना, चाँद अधूरा है सितारों के बिना, फूल अधूरा है खुश्बू के बिना, और हम अधूरे है परिवार के बिना..!!
कुछ बात हैं जरुरी वो पहले बता दू, मेरी हर ख़ुशी हर गम में हैं माँ की जरुरत बता दू, किसी से भी तुलना करना बेज्जती होगी, कितनी भी खुबसूरत चीज़ को मैं अपनी माँ से बदसूरत बता दू..!!
परंपरा सस्कार और लिहाज़ ये सब साथ हो, तब जाकर बरकत महेरबान होती है, और जिस परिवार में बड़ो की कोई इज्जत नहीं होती, उस परिवार में खुशिया कुछ दिन की महेमान होती है..!!
हर गम के बादल खुद पर बरसा लूंगा, पर अपने परिवार को हमेशा खुश रहता देखता रहूँगा..!!
मुफ्त मे सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है, इसके बाद दुनिया मे हर रिश्ते के लिए कुछ चुकाना पड़ता है..!!
ना ही कोई धन चाहिए और, ना ही कोई पहचान चाहिए हमें, बस रब से यही दुआ हे की अपने, परिवार के चहेरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए..!!
वो लम्हा मुझे सबसे सुहाना लगता है, जब मेरी माँ के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है..!!
भगवान की पूजा करने से पहले आप अपने माँ बाप की पूजा करो, क्योंकि माँ बाप भगवान का ही रूप है, वो अपने बारे में सोचने से पहले आपके ही बारे में सोचते है..!!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से, ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा..!!
जिस शक्श के पास परिवार है समझ लो उस शक्श के पास, ईश्वर द्वारा दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार है..!!
वो हर बार तुम्हे अपनाएंगे, चाहे हर बार उन्हें ठुकरा देना, अगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिली, तो मुझे जिन्दा दफना देना..!!
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये, बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये, मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी, अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये..!!
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है..!!
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ, ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है..!!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
मेरी बहन तुझसे में रोज लड़ सकता हूं, लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता..!!
अगर जिसके पास परिवार नहीं है, उससे पूछो परिवार क्या होता है, जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो तो, परिवार ही है जो हमेशा साथ खड़ा होता है..!!
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई, किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई..!!
बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरे दिल को तोड़ा, अच्छा हो या बुरा हर हालात मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा..!!
जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है, और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
जिसके पास परिवार का प्यार है, पास उनके खुदा का हाथ है, जब मुश्किल में कोई न दे साथ, तो एक परिवार ही है हमारे साथ..!!
यह मायने नहीं रखता आप कितने गरीब हो, अगर आपके पास परिवार हैं तो आप सबसे अमीर हो..!!
ना किसी का साथ चाहिए, और ना ही किसी की पहचान चाहिए, दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता, बस हमें परिवार का प्यार चाहिए..!!
जिस परिवार में शांति और एकता का भाव होता है, उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है..!!
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए..!!
मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से, न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा..!!
जिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा बेसहारा महसूस करता हूँ, उस वक्त हमेशा अपने भाई का साथ पा लेता हूँ..!!
जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी, और जो दिन बिन परिवार के बीते वो उम्र है..!!
ना जाने कितना खुसनसीब हूँ मैं, अपने परिवार से रोजाना ढेरो खुशियां पाता हूँ मैं..!!
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है, खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है..!!
जिस परिवार ने मुझे आज इतना लायक बनाया हैं, मैं उसे आज धन्यवाद कहना चाहता हूँ, मैं अपने परिवार का कर्ज तो नहीं चूका सकता, लेकिन उन्हें दुनिया की हर खुशियां देना चाहता हूँ..!!
प्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले, तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले..!!उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की, हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले..!!
घर के बहार दिमाग का इस्तमाल करे, क्योकि ये दुनिया एक बाजार है, पर घर में दिल का इस्तमाल करे, क्योकि वहाँ एक परिवार है..!!
मांग लेना खुदा से बस ये दुआ, कि हर जन्म मुझको यही परिवार मिले, यही माँ की ममता और यही पिता की छाँव मिले..!!
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता, बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवाह करना परिवार कहलाता है..!!
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है, और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
जो शख्स अपने माता-पिता का दिल दुखाकर कामियाबी की तरफ बढ़ता है, वह शक्श कभी भी अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाता है..!!
जब कोई शक्श किसी तकलीफ से गुजर रहा होता है, तब उसके परिवार के अलावा उसका कोई भी साथ नहीं देता है..!!
मेरा घर एक मंदिर है और मेरे माँ बाप, इस मंदिर के भगवान और मैं इस मंदिर का पुजारी..!!
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में, कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में..!!
जिन्दगी मे किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नही पड़ता, क्योकि परिवार का प्यार काफी है..!!
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई, जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा..!!
घर के सदस्य परिवार बनाते है एक दूजे का साथ निभाते है, मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है और हर जश्न मिलकर मनाते है..!!
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते है लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है, कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें..!!
जिस तरह से धीरे धीरे कुम्हार मटका बनाता हैं, उसी तरह से परिवार बनता हैं पर, बस इसे कभी मटके की तरह फोड़ मत देना..!!
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है, पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..!!
जिस परिवार की एक जुटता सबसे ताकतवर होती है, उस परिवार को मुसीबतों से लड़ने में जरा भी दिक्कत नहीं आती है..!!
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है, और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है..!!
आज लाखो रूपए बेकार है उस एक रूपए के सामने, जो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी..!!
