![]() |
Motivational Shayari In Hindi |

Motivational Shayari In Hindi
आसमान की ख्वाहिश रखते हैं वह लोग जिन्हें जमीन से जुड़ना नहीं आता, खुद तो किसी के काबिल नहीं है और परिंदों को कहते हैं कि तुम्हें उड़ना नहीं आता। ❤❤❤❤❤
विश्वास बाय शक्ति है जिससे जिंदगी में कुछ ना होते हुए भी बहुत कुछ पाया जा सकता है। ❤❤❤❤❤
बाहर खामोशी और अंदर मेरे तुम तूफान पाओगे, जरा दूर ही रहना अगर आग को हाथ लगाओगे तो खुद ही जल जाओगे। ❤❤❤❤❤
वह हर बार तुझे अपना आएंगे चाहे हर बार तुम उन्हें ठुकरा देना, अगर मां-बाप से बड़ी मोहब्बत कहीं मिले तो चलो तुम हमें जिंदा दफना देना। ❤❤❤❤❤
दुनिया में आये हो तो जीने का हुनर रखना, दुश्मनों का दर नहीं बस अपनों पर नज़र रखना। ❤❤❤❤❤
देखो यह कैसी मची है यहां तबाही, कुदरत के साथ खेलने वाले इंसान को खुद कुदरत ने ही अपनी औकात दिखाई। ❤❤❤❤❤
मुझमें और मेरी किस्मत में हर बार एक ही जंग है, कि मैं उसकी मुश्किलों से तंग हूं और वह मेरा हौसलों से दंग है। ❤❤❤❤❤
नकारात्मक नजरिया आपको UNSUCCESSFUL ही नहीं बनाएगा बल्कि यह आपको दुनिया की नज़रो में भी गिरा देगा। ❤❤❤❤❤
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं, वो ही इस संसार को बदलता हैं, जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता हैं। ❤❤❤❤❤
बुझी शमा भी जल सकती है, तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है, हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है। ❤❤❤❤❤
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये, जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये। ❤❤❤❤❤
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है। ❤❤❤❤❤
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में, जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा। ❤❤❤❤❤
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते। ❤❤❤❤❤
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता, हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता, जिस इंसान के करम अच्छे होते है, उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता। ❤❤❤❤❤
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन, ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं। ❤❤❤❤❤
निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिरकर संभलते रहे, हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आँधियों में जलते रहे। ❤❤❤❤❤
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसी ने इतिहास रचा है। ❤❤❤❤❤
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है। ❤❤❤❤❤
सीढियाँ उन्हें मुबारक हों, जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है। ❤❤❤❤❤
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है। ❤❤❤❤❤
मंज़िल तो मिल ही जायेगी भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं। ❤❤❤❤❤
जब टूटने लगे हौंसला तो बस यह याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूंढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्यूंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते। ❤❤❤❤❤
इन ख्वाइशों के गाँव से आगे निकल के देख, तूफ़ान क्या डुबोयेगा तेरी कश्ती को, आंधी की हवाओं से आगे निकल के देख। ❤❤❤❤❤
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर। ❤❤❤❤❤
अगर पानी है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है। ❤❤❤❤❤
कहती है दुनिया बस अब हार मान जा, उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही। ❤❤❤❤❤
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर, मंज़िले चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर। ❤❤❤❤❤
मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहके, दाना ख़ाक में मिलकर गुलो गुलज़ार बनता है। ❤❤❤❤❤
जरा दरिया की तह तक तू पहुँचने की हिम्मत कर, तोह फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है। ❤❤❤❤❤
खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मन-परवाज, गेम-कफ़स हो या रहत हो आशियाने की। ❤❤❤❤❤
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे। ❤❤❤❤❤
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर। ❤❤❤❤❤
पंखों को खोल अपने ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है, यूँ ज़मीन पर बैठकर आसमान क्या देखता है। ❤❤❤❤❤
खुदा तौफ़ीक़ देता है उन्हें जो ये समझते हैं, के खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीर। ❤❤❤❤❤
मुस्कराते रहोगे तो दुनिया आपके कदमों में होगी, वर्ना आँसुओं को तो आँखें भी पन्नाः नहीं देती। ❤❤❤❤❤
सफर में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है। ❤❤❤❤❤
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बन कर वो ही निकलता है। ❤❤❤❤❤
फिक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है, लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है, फ़िक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्या, रख खुदा पे भरोसा देख फिर होता है क्या। ❤❤❤❤❤
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर ऐतवार करो। ❤❤❤❤❤
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये। ❤❤❤❤❤
