[ Latest ] Independence Day Shayari In Hindi || 15 August Shayari In Hindi || स्वतंत्रता दिवस पर शायरी || 15 अगस्त पर शायरी
![]() |
Independence Day Shayari In Hindi |

Independence Day Shayari In Hindi
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जिसका ताज हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है, ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है, जहाँ मजहब भाईचारा है, वो भारत वतन हमारा है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे, हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ, क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का, मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो, बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता.. शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मैं भारत बरस का हरदम… अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना जियो धर्म के नाम पर,ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का ,बस जियो वतन के नाम पर 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है, फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिंदुस्तानी हैं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जश्न आजादी का,मुबारक हो देशवालो को, फन्दे से मोहब्बत थी, हमवतन के मतवालो को 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता, नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ये बात हवाओं को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आजाद भारत के लाल है हम, आजाद शहीदों को सलाम करते हैं। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
देश पर जिसका खून ने खौले, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा, मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटों हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नजारे नजर से ये कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नहीं। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए, दिल हमारा एक है एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं, जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश, अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश, चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं, हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ, बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में,भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
