[ Latest ] Happy Friendship Day Shayari In Hindi || Happy Friendship Day Shayari || फ्रेंडशिप डे शायरी
![]() |
Happy Friendship Day Shayari In Hindi |
नमस्कार दोस्तों, Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Happy Friendship Day Shayari In Hindi, Happy Friendship Day Shayari, दोस्ती पर शायरी, हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी, फ्रेंडशिप डे पर शायरी, फ्रेंडशिप डे शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Happy Friendship Day Shayari In Hindi
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा, मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा। Happy Friendship Day
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर Happy Friendship Day
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है Happy Friendship Day
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है, फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त Happy Friendship Day
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है Happy Friendship Day
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ Happy Friendship Day
इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है। इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी, पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है। Happy Friendship Day
दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा, उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी। Happy Friendship Day
चाँद की हद एक रात तक है, सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है Happy Friendship Day
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.. Happy Friendship Day
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको. Happy Friendship Day
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है! Happy Friendship Day
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी Happy Friendship Day
दोस्त तो दोस्त होता है उसकी कोई जात या धर्म नही होता, वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनता है और बुरे टाइम पे भी। Happy Friendship Day
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे| Happy Friendship Day
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है .. Happy Friendship Day
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले। Happy Friendship Day
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे, क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप… Happy Friendship Day
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे, कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे| Happy Friendship Day
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे,कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें| Happy Friendship Day
क्या इतना ही प्यार था हम सब में यारों, की साथ बैठना छूट गया तो याद करना भी छोड़ दिया आपने. Happy Friendship Day
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है, जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते औरतोड़ भी नहीं सकते, तोड़ दिया तो मुरझा जाएंगे और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा. Happy Friendship Day
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है! Happy Friendship Day
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में, जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं Happy Friendship Day
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त, दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से Happy Friendship Day
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है, रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है Happy Friendship Day
मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे, ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है Happy Friendship Day
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह, कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता Happy Friendship Day
आ गया ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें, दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं Happy Friendship Day
ऐ दोस्त तुझ को रहम न आए तो क्या करूँ, दुश्मन भी मेरे हाल पे अब आब-दीदा है Happy Friendship Day
अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है, दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए Happy Friendship Day
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली, दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली Happy Friendship Day
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया, रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते है Happy Friendship Day
नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने, इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं! Happy Friendship Day
Friend: तू बहुत गंदी गालियां देती है यार! Me: अच्छी वाली तू बता दे? वह भी दे दूंगा! Happy Friendship Day
दोस्त वो है जिसे आप 4am पर कॉल कर सकते हैं! Happy Friendship Day
दिखावा इसमें ना जरा है, जज्बातों से भरा है, पल मैं समझ आया हाल दिल का, रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है! Happy Friendship Day
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है! Happy Friendship Day
कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते, और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं.. Happy Friendship Day
यह भी पढ़ें – Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend || प्रेमिका के लिए हिंदी में बहुत ही रोमांटिक शायरी
यह भी पढ़ें – Sad Shayari In Hindi || Sad Shayari In Hindi For GF || Sad Shayari In Hindi For Girlfriend || हिंदी सैड शायरी, गम भरी शायरी, दुख भरी शायरी
यह भी पढ़ें – Good Night Shayari In Hindi || गुड नाईट शायरी इन हिंदी || शुभ रात्रि एसएमएस विश संदेश || गुड नाईट शायरी
