Good Night Shayari In Hindi ||  गुड नाईट शायरी इन हिंदी || शुभ रात्रि एसएमएस विश संदेश || गुड नाईट शायरी

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं –  Good Night Shayari In Hindi, Good Night Shayari, गुड नाईट शायरी इन हिंदी, शुभ रात्रि एसएमएस विश संदेश, गुड नाईट शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Good Night Shayari In Hindi

अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती, अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती, जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का, तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।   Good Night

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।   Good Night

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ।   Good Night

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।   Good Night

तारों के साए में सोया है ये जग सारा, हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा, उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा, जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा।  Good Night

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें, कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें, जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है, आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।  Good Night

अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले, अपने लोगो को याद करना,जो मेरे समक्ष न होते हुए भी, मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।  Good Night

हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है, गम रखना नही भूलना जानते है, हम किसी से मिल तो नही पाते, लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है।  Good Night

रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो, सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो, दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी, आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो।  Good Night

रात आती है तारें लेकर, नींद आती है ख़्वाब लेकर ,दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल, तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।  Good Night

ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना, तारों की महफ़िल के सपने दे देना, छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से, इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।  Good Night

वक्त का काम तो है गुजरना, बुरा है तो सब्र करो, अच्छा है तो शुक्र करो।  Good Night

ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I  Good Night

रात खामोश है, चाँद भी खामोश है, पर दिल में शोर हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीँ एक, प्यारा सा दोस्त, बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।  Good Night

अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा, बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है, मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू, जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।  Good Night

अभी तो रात बाकी है, मेरे दिल की बात बाकी है, जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है, जल्दी से सो जाना दोस्त, आप की नींद बाकी है, सुबह मिलते है, कल की शुरुवात बाकी है।  Good Night

नींद भी क्या गजब की चीज है, आए तो सब कुछ भुला देती है, और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है।  Good Night

रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो, रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो, रिश्ते तो वो है जिसमे कितनी भी दूरिया होलेकिन दिल में हमेशा याद हो।  Good Night

हर जरूरी कुछ पाने से पुरा नही होता, कोई किसी के बिना अधूरा नही होता, बहुत सपने आते है ख्वाबो मे, हर सपना पुरा हो ये जरूरी नही होता।  Good Night

जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर यादो को पड़े रहने दो, ज़ुबान पर हसी की मुस्कान रहने दो, ना रहो खुद उदास और नाही किसी को रहने दो।  Good Night

तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नहीं चाहते, एक प्यारी सी ख़ुशी 😊मिलने के बाद रोना😭 नहीं चाहते, नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों👀 में, लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना 😴नहीं चाहते।  Good Night….

आँखे 👀 भी मेरी पलकों से सवाल करती है, हर वक्त आपको ही याद करती हैजब तक न कह दे Good Night आपको ज़ालिम, सोने 😴से भी इंकार करती है।  Good Night….

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात, 🌛मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ, खुले जब आपकी आँखे👀 तो, ढेरो खुशियां😊 हो आपके साथ।  Good Night….

हर रात 🌙मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।  Good Night….

जब खामोश आँखो👀 से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं, पता नही कब दिन🌞 और कब रात 🌛होती है।  Good Night….

ना पैसा💰 लगता हैं,ना ख़र्चा लगता हैं,” स्माइल 😊कीजिये “बड़ा अच्छा लगता हैं।  Good Night….

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती, सोते 😴वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।  Good Night….

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे, चांदनी🌛 रातों में जब आएगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने😴 नहीं देंगे।  Good Night….

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ, अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं, चादर तकिया तो और सो 😴जाओ|  Good Night….

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो, हसीं चाँद🌛 तारे🌟 हो, लम्बी सी रात हो, फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों, तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो।  Good Night….

बारिश 🌦में रख दूं जिंदगी को, ताकि भूल जाए पत्तों ☘की स्याही, जिंदगी फिर से लिखने🖊 का मन करता है कभी-कभी|  Good Night….

एक नई सोच के साथ कदम बढ़ाये, अपने हौसलों से सपनो की उचाई छु कर दिखलाएं, जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपने, चलो उन सपनो को सच कर के दिखाए।  Good Night….

तेरी दोस्ती को पलकों में छुपा लूँ, तेरे गमों को में अपना बना लूँ, ठहर जा एक पल ये ज़िन्दगी मेरी, में रूठे हुए दोस्त को जरा मना लूँ।  Good Night….

शिकवे गिले दिल ❤ से मिटा दे यार, परेशान हूँ थोड़ा गले लगा ले यार, मोहब्बत भरा गुड नाईट तुझे तेरी दोस्ती है एसी जैसे बड़े भाई का प्यार।  Good Night….

दिल से दिल ❤ का रिश्ता है हमारा, दिल की हर धड़कन 💓 पर नाम है तुम्हारा, अगर हम आपके साथ नहीं है तो क्या हुआ, ज़िंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा।  Good Night….

आपकी आँखें 👀 उची हुई तो दुआ बन गई, नीची हुई तो हया बन गई, जो झुक कर उठी तो खता बन गई, और उठ कर झुकी तो अदा बन गई।  Good Night….

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना, साथ गुज़रे पल को दिल ❤ मैं बसा लो, दिल ❤ को फिर भी न मिले सुकून तो मुस्कुरा 😊 कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।  Good Night….

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुसकान 😊 खिल रही है, उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ, आँख👀 करो बंद और आराम से सो 😴 जाओ।  Good Night….

ऐ चाँद 🌛 मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारों 🌟 की महफ़िल के सपने दे देना, छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से, इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।  Good Night….

ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को, आज कई दिनों बाद सोया 😴 लगता है, कुछ आँखों👀 में उसकी नशा भी है, मय में खुद को डुबोया लगता है।  Good Night….

ना जाने कौन सी बात #आख‍िरी हो, ना जाने कौन सी मुलाकात #आख‍िरी हो, याद करके इसलिए सोते 😴 हैं सब को, ना जाने जिंदगी में कौन सी रात 🌙 #आख‍िरी हो।  Good Night….

चाँद🌙 की चांदनी में एक पालकी बनाई है, ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है, दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना, क्योंकि मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद 😴आई है।  Good Night….

सितारों 🌟 से भरी इस रात में, जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी, मांगने से पहले ही हर मुराद पूरी हो जाये।  Good Night….

दिल ❤ की किताब 📖 में गुलाब 🌹 उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।  Good Night….

हे रब तू अपना जलवा दिखा दे, उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दें, बस इस दिल ❤ की ये ख़्वाहिश है ए ख़ुदा, उनके सुनहरे सपनों को तू हकीक़त बना दे।  Good Night….

अंतिम शब्द
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर   🙏   करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top