Good Morning Shayari In Hindi || Good Morning Shayari In Hindi For Love || गुड मॉर्निंग शायरी || गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में
![]() |
Good Morning Shayari In Hindi |

Good Morning Shayari In Hindi
किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय, हर टेंशन की बस एक ही दवा, अदरक वाली चाय..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह को सताना अच्छा लगता है, सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है, जब याद आती है किसी की तो, उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..!! ☀ Good Morning ☀
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..!! ☀ Good Morning ☀
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज, सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो, तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा, मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!! ☀ Good Morning ☀
ताज़ी-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, हर सुबह की पहली किरण में पंछियों को चहक हो, जब भी खोले तू सुबह अपनी आँखें, उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है..आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो! ☀ Good Morning ☀
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है, फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है, जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई, मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है..!! ☀ Good Morning ☀
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ..!! ☀ Good Morning ☀
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते, उसकी बाहों मे हम रो रहे होते, आपसे “गुड मार्निंग” कहने के लिए जाग गए, वरना अब तक हम सो रहे होतें..!! ☀ Good Morning ☀
काश कोई एसी सुभा मिले मुकद्दर मैं, आँख जो खुले तेरी चूड़ियों की छन-छन से… ☀ Good Morning ☀
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है, हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है..!! ☀ Good Morning ☀
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो..!! ☀ Good Morning ☀
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह है नयी.. नया है सवेरा, सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा, खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..!! ☀ Good Morning ☀
तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो, मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है…!! ☀ Good Morning ☀
चाय के कप से उठते धुंए में, तेरी शकल नज़र आती है, ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में, की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही आपकी याद आती है, खुशियों के फूल हो आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है..!! ☀ Good Morning ☀
फूलों की तरह खिलते रहो, सूरज की तरह चमकते रहो, और सारा दिन आप हँसते रहो..! ☀ Good Morning ☀
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं, ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं, हो जाओ तुम भी इसमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है..!! ☀ Good Morning ☀
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको..!! ☀ Good Morning ☀
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए, ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए, फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको, ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए..!! ☀ Good Morning ☀
आपकी बंद आँखों को जगा दिया है मैंने, सुबह का अपना पहला फ़र्ज़ निभा दिया है मैंने, कभी मत यह सोचना की आपको ऐसे ही तंग किया है मैंने, उठते ही सुबह उपरवाले के साथ आपको भी याद किया है मैंने..!! ☀ Good Morning ☀
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया, पूरब में सूरज का डेरा हो गया, मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे, एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!! ☀ Good Morning ☀
तुम नहीं होते तो हम कब का खो गए होते, अपने इस जीवन से बहुत पहले ही रूसवा हो गए होते, वैसे तो हम उठे हैं तुम्हे “गुड मॉर्निंग” कहने के लिए इस वक़्त, वर्ना अब तक तो हम सो रहे होते… ☀ Good Morning ☀
हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं,चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं…!! ☀ Good Morning ☀
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है। ☀ Good Morning ☀
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…!! ☀ Good Morning ☀
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ, आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ, बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर, यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ..!! ☀ Good Morning ☀
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..!! ☀ Good Morning ☀
चांदनी रात अलविदा कह रही है, एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, उठा कर देखो नजरों को, एक प्यारी सी सुबह आपको, गुड मॉर्निंग.. कह रही है..!! ☀ Good Morning ☀
सूरज के निकलने का समय हो गया है, फूलों के खिलने का समय हो गया है, जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से, सपनों को सच करने का समय हो गया है..!! ☀ Good Morning ☀
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है..!! ☀ Good Morning ☀
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। ☀ Good Morning ☀
फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी, बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी… ☀ Good Morning ☀
आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी, सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है..!! ☀ Good Morning ☀
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा..!! ☀ Good Morning ☀
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास, नदिया के जल में भी है खनकती आवाज, ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज, दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात…!! ☀ Good Morning ☀
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा, हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा, सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा, कबूल करिए आप Good Morning हमारा..!! ☀ Good Morning ☀
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात, याद आ गई फिर से वही मीठी सी बात, हो हर लम्हा तुम्हारी खुशियों से मुलाकात, इसलिए करना मुस्कराहट के साथ अपने इस नए दिन की शुरुआत..!! ☀ Good Morning ☀
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है, जाग जाओ, आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है..!! ☀ Good Morning ☀
अंतिम शब्द
