Good Afternoon Shayari In Hindi || दोपहर की शायरी हिंदी || गुड आफ्टरनून की शायरी || शुभ दोपहर शायरी हिंदी में
![]() |
Good Afternoon Shayari In Hindi |

Good Afternoon Shayari In Hindi
ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे, खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे। जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को, तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते, दिल में रहने वाले की बात नहीं करते, हमारी तो रुह में बस गए हो आप, तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सपनो की दुनिया में हम खोते गये, होश में थे फिर भी मदहोश होते गये, जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में, खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये. Good Afternoon ♥♥♥♥♥
स्वर्ग की महलों में हो महल आपका, सपनों की वादी में हो शहर आपका, खिलती हुई आंगन में हो घर आपका, दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
बनाने वाले ने भी तुझे, किसी कारण से बनाया होगा, छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे, उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा Good Afternoon ♥♥♥♥♥
कूलर और एसी का मजा तो गांव की गर्मी में होती है, लेकिन किस्मत जो फूटी यहां तो बिजली ही नहीं है। दोपहर को गर्मी उबलते हुए पानी के समान लगती है, ऊपर से तेज़ हवाओं से दिन नहीं कट पाती है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं, ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं, कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो सनम, हमने तो हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं Good Afternoon ♥♥♥♥♥
गुजर गई वो चमकते सितारें और गोल वाला मून, अगर बुरी है आपकी तबियत तो गेट वेल सून, मिस करता हूं आपकी और मेरी मुलाकात, फिर भी दुर से ही कहता हूं गुड आफ्टरनून। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है, अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है, बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में, मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है Good Afternoon ♥♥♥♥♥
हे सूर्य देव तेरा क्या इरादा है, लगता है जैसे गर्मी देकर, मुझको ही पकाकर खाने का इरादा है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
बागो मे फूल खिलते रहेंगे, रात मे दीप जलते रहेंगे, दुआ है भगवान से की आप खुश रहो, बाकी तो हम आपको “मिस” करते रहेंगे Good Afternoon ♥♥♥♥♥
क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे, सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे, हम है तो मुरझाना किस बात का, तेरी दोपहर वाला lunch भी हम ही पकाएंगे। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है, ये तो आँखो से ब्यान होती है, दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या?, दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है. Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दोपहर के भोजन में खुश्बू की महक हो, पसीने की बौछार और धूप भी तेज़ हो, लगे भूख जब जोरो की,तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की प्लेट सामने हो। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
शुभ दोपहर वाली सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना, कि तेज़ धूप दोपहर होने के बाद बिल्कुल भी घर से मत निकलना। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दिल प्यार में बेकरार भी होता है, दोस्ती में इंतज़ार भी होता है, होती नहीं है प्यार में दोस्ती पर, दोस्ती में शामील प्यार भी होता है Good Afternoon ♥♥♥♥♥
ये दोपहर का आलम भी अजीब हैं, तन में भरी सुस्ती भी क्या चीज हैं, एक तरफ काम का बोझ सताता हैं, दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता हैं Good Afternoon ♥♥♥♥♥
खिलती हुई सुबह अलविदा कह रही है, और पसीने वाली गर्मी दस्तक दे रही है, उठ कर तो देखो दोपहर की नज़ारों को, दोपहर वाली सूरज गुड आफ्टरनून कह रही है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है, लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है, ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे, हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है Good Afternoon ♥♥♥♥♥
पंछियों ने मधुर कंठ खोलकर गाना गाया, तो मेरे लबों पर ये संदेश आया, खिलती हुई धूप की महफ़िल और पंछियों का बसेरा आपको मुबारक हो। आपको ये नया दोपहर मुबारक हो! Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सूरज चाचा चढ़ पड़े हैं, धधक धधक हमें तड़पा रहे हैं, दोपहर की ये बैला बहुत सताती हैं, मुझे तो हर पल तकिये की याद दिलाती हैं Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी, गरमा गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी, कितना भी morning breakfast क्यों ना खा लूं, बिना afternoon lunch के भूख लगती रहेगी। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
जब तन्हाई में आपकी याद आती है, होंठो पे एक ही फरियाद आती है, खुदा आपको हर खुशी दे, क्यूंकी आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है. Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सर झुकाकर नमस्कार करते हैं, दिल से मांगी दुआ आपके नाम करते हैं, अगर स्वीकार हो तो मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा आफ्टरनून आपके नाम करते हैं। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
फिर चिड़ने वाली दोपहर आई है, कड़कती गर्मी को साथ लाई है, अब तैयार हो जाओ पसीने के पानी से नहाने को, अब दोपहर आपको Good Afternoon कहने आई है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
मंज़िल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती, हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं, और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं। दोपहर का खाना अब पेट को जाना है, फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
नया दोपहर और नई धूप है, और इस धूप में प्रकाश की उमंग है, काम छोड़कर अब तुम आओ जल्दी से, बिन तेरे दोपहर का भोजन करना मुश्किल है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
डर मुझे भी लगा फांसला देखकर, पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद भी खुद मेरे नजदीक आती गयी, मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर Good Afternoon ♥♥♥♥♥
ना जाने कहां गई वो दोपहर वाली दिन, जब हम पेड़ की छांव में शायरी सुनाया करते थे, और सब मुझे शायरी वाले कहा करते थे, अब जब शायरी सुनाता हूं महफ़िल में,तो लोग मुझसे वेबसाइट की URL पूछने लग जाते हैं। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
आने वाला दिन किसने देखा है, उस दिन को लेकर आज के दिन खोए क्यों? इन घड़ियों में हंस सकते हैं, तो आने वाले घड़ियों के लिए रोए क्यों? Good Afternoon ♥♥♥♥♥
मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना, कोई रुलाये तुम्हे तो हमे याद कर लेना, दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे, तुम्हारी ख़ुशी न सही गम ही बात लेना Good Afternoon ♥♥♥♥♥
मैंने भी बदल दिए है ज़िन्दगी के उसूल, अब जो याद करेगा वो ही याद रहेगा Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है, सारा अंधेरा को दुर कर जाती है, सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है, पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
ठंड के मौसम में कोहरे से भरा शहर, सोचा सो लूं और थोड़ा जब तक ना हो दोपहर। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
इतना न सताया कर की रात भर न सो सके हम, सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सूर्य देवता कड़कती हुई धूप देते रहेंगे, उस धूप में हम पसीने में भीगते रहेंगे, दुआ करता हूँ हमें ac वाली हवा मिल जाए,वरना हम इस गर्मी में जलते रहेंगे। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
बिस्तर से उठते ही दोपहर हो जाती है, ना जाने ये धूप किस चक्की का आटा खाती है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो, पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो Good Afternoon ♥♥♥♥♥
लक्ष्य और सपने में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत के नींद आ जाती है, और लक्ष्य के लिए बिना नींद के मेहनत करनी पड़ती है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दोपहर में भी हम चाय पिया करेगें, और गर्मी में भी, गर्म चाय की चुस्की लिया करेंगे। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
हर दोपहर आपको मैसेज करना अच्छा लगता है, और घंटो चैट पर चैटिंग करना अच्छा लगता है, सोचता हूं दिन और रात बस आप के बारे में, आप जब रूठ जाएं तो मनाना अच्छा लगता है। इस प्यारी सी दोपहर की प्यारी सी गुड आफ्टरनून। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से, दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से, अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो, क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
कोई व्यक्ति अगर आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही है, बल्कि आपकी काबिलियत है, जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
धन्यवाद ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए, हर लम्हों को इतना हसीन बनाने के लिए, तुम हो तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुश किस्मत बनाने के लिए। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
यार बनकर यारी निभाना, हर मुश्किल को हंसकर बिताना, दोस्त होते ही हैं साथ देने के लिए तैयार रहना, इसलिए हर रोज गुड आफ्टरनून उनसे कहना! Good Afternoon ♥♥♥♥♥
आपकी जुदाई हमें रुलाती रहेगी, याद हमेशा आपकी आती रहेगी, जब तक इस जिस्म में जान है, मेरी हर सांस दोस्ती निभाती रहेगी। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
दिल में उम्मीदें बहुत है, जीवन में दुख बहुत है, कब की मार देती ये दुनिया हमें, पर मित्र की दुआओं में दम बहुत है। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
आग लगी इस दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब हमें जब वो जुदा हुए, वफ़ा करके वो हमें कुछ दे न सके, लेकिन छोड़ गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए। Good Afternoon ♥♥♥♥♥
हमें पता हैं हम तुम्हारी यादों में कैद हैं, तभी तो हर पल हमारे दिल में चैन हैं, फिर भी भेजते हैं संदेश इस ओर से, मिलते ही रिप्लाई करना वरना हिचकी आयेगी जोर से Good Afternoon ♥♥♥♥♥
चाहे दिन हो या रात, या दोपहर की बात हम याद करते हैं, तुम्हे हर पल तुम मुस्काते रहो बनकर सुंदर फूल Good Afternoon ♥♥♥♥♥
