Dosti Shayari In Hindi || Best Friendship Shayari In Hindi || बेस्ट दोस्ती शायरी || अटूट दोस्ती शायरी

Dosti Shayari In Hindi || Best Friendship Shayari In Hindi || बेस्ट दोस्ती शायरी || अटूट दोस्ती शायरी

Dosti Shayari In Hindi
Dosti Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं –  Dosti Shayari In Hindi, Best Friendship Shayari In Hindi, बेस्ट दोस्ती शायरी, अटूट दोस्ती शायरी, शानदार दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी हिंदी में, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।

Dosti Shayari In Hindi

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया, रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया, कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के, जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया। ❤❤❤❤

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा। ❤❤❤❤

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो. बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो। ❤❤❤❤

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले। ❤❤❤❤

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है। ❤❤❤❤

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो। ❤❤❤❤

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है। ❤❤❤❤

दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती, दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती, दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर, इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !! ❤❤❤❤

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है? दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है। ❤❤❤❤

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे। ❤❤❤❤

तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे, मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दे, न मिले कभी दुख दर्द उनको, तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे. ❤❤❤❤

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी, कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त…होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी। ❤❤❤❤

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए। ❤❤❤❤

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे ❤❤❤❤

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे| ❤❤❤❤

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी, क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त, जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी। ❤❤❤❤

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है.. जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है ❤❤❤❤

हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ, अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ, मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त, हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ। ❤❤❤❤

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे, जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना, किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे। ❤❤❤❤

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं। ❤❤❤❤

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है, मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है! ❤❤❤❤

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, जब याद करें आप अपने दोस्तों को, उन नामों में बस एक नाम हमारा हो। ❤❤❤❤

तारों में अकेले चांद जगमगाता है। मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है। काटों से मत घबराना मेरे दोस्त। क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है। ❤❤❤❤

मेरी दोस्ती का हिसाब जो लगाओगे, तो मेरी दोस्ती को बेहिसाब पाओगे, पानी के बुलबुलों की तरह है हमारी दोस्ती, अगर जरा सी ठेस पहुँची तो ढूंढ़ते रह जाओगे। ❤❤❤❤

दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है, हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है, फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने, हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है। ❤❤❤❤

मिल जाती है कितनो को खुशी, मिट जाते हैं कितनो के गम, मैसेज इसलिये भेजते है हम, ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम. ❤❤❤❤

खुशी आपके लिए गम हमारे लिए, जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए, हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए, सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए। ❤❤❤❤

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है। ❤❤❤❤

कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी, दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है। दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है। जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है। ❤❤❤❤

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर   🙏   करें। 

Leave a Comment