Dhani Personal Loan कैसे ले

Dhani Personal Loan कैसे ले

धनी एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए बनाया गया हैं।

Dhani Personal Loan Details In Hindi

ब्याज दर 13.99% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि 1,000 से 15 लाख
लोन अवधि 3 से 24 महीने
प्रोसेसिंग फीस 3% से शुरू

 

धनी पर्सनल लोन

 

धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) से आप 13.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इंडियाबुल्स धनी (IndiaBulls Dhani) आपको 1,000 रुपए से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है और धनी लोन (Dhani Loan) को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 24 महीने तक की अवधि प्रदान करता है। आप गूगल प्ले स्टोर से धनी एप (Dhani App) डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

 

धनी एप पर्सनल लोन की ब्याज दरे

 

धनी एप पर्सनल लोन (Dhani App Personal Loan) की ब्याज दर 13.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। धनी लोन इंटरेस्ट रेट कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे आवेदक का क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, नौकरी प्रोफ़ाइल, लोन चुकौती इतिहास (यदि हो तो) आदि। यदि आप कम से कम ब्याज दर पर इंडियाबुल्स पर्सनल लोन चाहते है, तो अपना क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक बनाए रखे।

 

IndiaBulls Dhani Personal loan के लिए पात्रता मापदंड

 

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा:

  • आयु: आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • पेशा: वेतनभोगी और स्वरोजगार, दोनों व्यक्ति आवेदन कर सकते है
  • नागरिकता: आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

 

Dhani Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो नीचे निम्नलिखित दिए गए है:

  • केवाईसी: आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • पते का सबूत: उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज, आदि
  • बैंक डिटेल्स।

 

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन की विशेताएं और लाभ

 

इंडियाबुल्स धनी (IndiaBulls Dhani) द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्सनल लोन (personal Loan) की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है:

  • लोन राशि: IndiaBulls Dhani 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • आकर्षक ब्याज़ दरें: धनी (Dhani) आपको 13.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • लचीली पुनर्भुगतान अवधि: इंडियाबुल्स धनी आपको 3 महीने से 24 महीने तक की एक लचीली अवधि प्रदान करता है, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है।
  • कोई सुरक्षा / संपार्श्विक नहीं: धनी एप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए लिए आपको कोई भी संपार्श्विक या सुरक्षा जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया: आप धनी एप से बड़े ही आसानी से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Dhani App आपको एक सरल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है और नेविगेट किया जा सकता है।
  • ज़ीरो प्रीपेमेंट शुल्क: आप अपने 20,000 रुपए तक के पर्सनल लोन को बिना किसी अतरिक्त शुल्क के प्री-क्लोज़ कर सकते है।
  • सबसे तेज़ मंज़ूरी और वितरण: धनी पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में स्वीकार कर लिया जाता है और राशि आपके खाते में दल दी जाती है।

 

Dhani App personal loan की फीस और चार्जेस

 

धनी एप पर्सनल लोन से संबंधित सभी शुल्क नीचे तालिका में दिए गए है:

प्रोसेसिग फीस 3% से शुरू
ब्याज दर 13.99% से शुरू
पूर्व भुगतान शुल्क 5% (6 महीने के बाद)
देर से भुगतान जुर्माना 3% प्रति माह
बाउंस शुल्क वेतनभोगी व्यक्ति के लिए 400 रुपए
स्वरोजगार व्यक्ति के लिए 750 रुपए
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची 500 रुपए
लोन रद्दीकरण शुल्क 3000 रुपए
लोन री बुकिंग शुल्क 1500 रुपए
डुप्लीकेट एनओसी 500 रुपए
खाता शुल्क का विवरण 500 रुपए

 

धनी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर

 

आप जब भी कोई लोन ले तो उस लोन की ईएमआई अवश्य ज्ञात करे। ईएमआई उस राशि को कहते है जो आपको हर महीने की एक निशित तारीख को लोन की किस्तों के रूप में चुकानी होती है। ईएमआई कैलकुलेटर आपकी लोन राशि, अवधि और ब्याज दर के आधार पर आपकी धनी पर्सनल लोन की ईएमआई और ब्याज लागत का पता लगाने में आपकी मदद करता है। ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आप गूगल पर Dhani Personal Loan EMI Calculator सर्च कर सकते है।

 

धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

 

  • धनी पर्सनल लोन आवेदन (Dhani Personal loan Apply) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:
  • अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से धनी एप (Dhani App) डाउनलोड करे और इंस्टॉल करे।
  • इंस्टाल होने के बाद, धनी एप को ओपन करे और अपना फोन नंबर दर्ज करके ‘NEXT’ पर क्लिक करे।
  • 4 डिजिट पासवर्ड दर्ज करे जो आपको याद रहे।
  • अब आपसे दस्तावेज चुनने के लिए कहा जाएगा, आप पैन कार्ड चुने और पैन कार्ड का नंबर दर्ज करे।
  • आपके जो फोन नंबर दर्ज किया था उस नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Verify करे।
  • Verify होने के बाद आप Dhani App में Login हो जाएंगे।
  • अब Available Credit Limit: Apply Now पर क्लिक करे।
  • आपको लोन की डिटेल्स दिखाए जाएगी, पढे और ‘Continue’ पर क्लिक करे।
  • अब अपना पैन कार्ड नंबर और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे।
  • प्रोफाइल के आधार पर आपको लोन राशि दिखाई जाएगी, नीचे ‘Continue’ पर क्लिक करे।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करे और OTP के माध्यम से Verify करे।
  • अपने बैंक की डिटेल्स दर्ज करे और ‘Continue’ पर क्लिक करे।
  • इसी के साथ आपका धनी पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और लोन राशि आपके खाते मे दल दी जाएगी।

 

Offline Dhani Personal Loan Kaise le

 

आप अपने नजदीकी धनी के ब्रांच में अवश्यकत दस्तावेजों के साथ जाएं और वह के प्रतिनिधि को बताएं की आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है। वह प्रतिनिधि आपको धनी पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा और सभी शुल्क के बारे में आपको समझाएगा और आवेदन करने में आपकी मदद करेगा। ऑफलाइन आवेदन करने पर आपके लोन को स्वीकार होने मे 7 दिन लग सकते है। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ ही मिनटों में हो जाता है।

 

Dhani loan का स्टेटस कैसे चेक करें?

 

आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए care_dhani@indiabulls.com पर एक मेल कर सकते हैं या नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है:

  • धनी एप ओपन करे और लॉगिन करे।
  • लॉगिंग करने करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर का उपयोग करे।
  • यदि आप पहले से लॉगिन है तो अपना 4 डिजिट पासवर्ड दर्ज करके धनी एप ओपन कर ले।
  • एक बार जब एप ओपन हो जाता है तो आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, अपने जिस लोन के लिए आवेदन किया है उस पर क्लिक करे।
  • आपके लोन का स्टैटस आपको दिख जाएगा।

 

धनी लोन कस्टमर केयर नंबर

 

आप धनी लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे दिए नंबर या ईमेल के माध्यम से धनी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

  • धनी लोन: 0124-6165722
  • धनी क्रेडिट लाइन: 022-67737800
  • ईमेल: support@dhani.com

महत्वपूर्ण सूचना – हमारे द्वारा धनी पर्सनल लोन के बारे में उपरोक्त जानकारी को सही एंव सटीक रखने का पूर्ण प्रयास किया गया है। परन्तु हम अपने पाठकों से अनुरोध करना चाहेंगे की आप किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले Dhani की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार अवश्य देख लें।

Bit Mark

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top