कार्टून बनाने वाला ऐप

कार्टून बनाने वाला ऐप

अपने बचपन के दिनों में हम सभी ने कार्टून देखे होंगे। क्‍योंकि कार्टून हम सभी को खूब पसंद आते थे। लेकिन यदि अब आप बड़े होकर खुद से कार्टून बनाना चाहते हो तो आप हमारी इस पोस्‍ट को बिल्‍कुल अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको कार्टून बनाने वाला ऐप और प्रयोग करने के तरीके की पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपने फोन की मदद से ही कार्टून बनाने वाला ऐप चला सकते हैं और मनचाहे कार्टून बना सकते हैं।

कार्टून क्‍या होते हैं?

कार्टून बनाने वाला ऐप के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि कार्टून क्‍या होते हैं। तो हम आपको बता दें कि कार्टून (Cartoon) एक तरह का एनिमेशन होता है। जिसके अंदर असल में कोई भी इंसान नहीं होता है।

बस इंसान की शक्‍ल में कुछ नमूने होते हैं। वही बोलते, चलते, फिरते और खाते हैं। लोग इन्‍हें देखते हैं और देखकर आनंद लेते हैं। इसलिए आज के समय में कार्टून से जुड़ी चीजें काफी लोकप्रिय हो रही हैं।

कार्टून बनाने वाली ऐप का प्रयोग कैसे करें?

नीचे हम आपको कार्टून बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। लेकिन उससे पहले आइए एक बार हम आपको उसके प्रयोग करने के तरीके के बारे में बता दें। तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमें काफी सारे कार्टून पहले से बने दिखाई देंगे। आप चाहें तो उनका प्रयोग कर सकते हें। या अपनी मनपसंद का कोई नया कार्टून भी बना सकते हैं। हालांकि, कार्टून से जुड़ा वीडियो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास क्‍या कहानी है। आपकी कहानी जितनी अच्‍छी होगी। आपका वीडियो उतना ही लोकप्रिय होगा।

कार्टून बनाने वाला ऐप?

आइए अब हम आपको कार्टून बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देते हैं। यहां हम आपको कुल 10 ऐप के बारे में जानकारी साझा करेंगे। आपको उनमें से जो भी ऐप पसंद आए आप उसे अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और कार्टून बनाने शुरू कर दीजिए।

My cartoon maker Fantasy

हमारी सबसे पहली एप्‍लीकेशन बेहद ही शानदार एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर भी आपको अलग अलग कार्टून देखने को मिलेंगे। आपकी कहानी जिस तरह से हो आप यहां उस तरह के कार्टून आसानी से बना सकते हैं।  बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आपको पता हो कि आपकी कहानी के हिसाब से यहां कौन सा कार्टून सबसे सही लगेगा।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के डाउनलोड की बात करें तो इसे अबतक कुल 50 हजार से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही प्ले स्‍टोर पर इसे 3.5 की शानदार रेटिंग दी हुई है। साथ ही यह बेहद कम एमबी (MB) की एप्‍लीकेशन है। इसलिए यह हर फोन में चल जाएगी।

Art Play- Cartoon Video editor

कार्टून बनाने वाला ऐप यह भी काफी शानदार एप्‍लीकेशन है। यह एप्‍लीकेशन आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर पर मिल जाएगा। इसको डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपनी कहानी देखनी होगी और फिर आप जैसा चाहें वैसा कार्टून बना सकते हैं। बस आपको समय थोड़ा ज्‍यादा लग सकता है।

यदि इस कार्टून बनाने वाला ऐप की हम प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने 4.4 की रेटिंग दी हुई है। साथ ही इसे अबतक 10 लाख से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इससे आप इसकी लोकप्रियता को समझ सकते हैं। साथ ही यह कुल 90 एमबी (MB) की है।

Animation Throwdown: Epic CCG

बेहद शानदार कार्टून बनाने की चाहत रखने वालों के लिए कार्टून बनाने वाला ऐप यह भी काफी अच्‍छा है। इसके अंदर आपको जिस तरह का कार्टून बनाना है उस तरह के कार्टून दिखाई दे जाएंगे। आपको बस उन्‍हें अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप अपनी कहानी के अनुसार कार्टून बनाते जाइए।

प्‍ले स्‍टोर पर अबतक कुल इसे 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इसे 4.4 की रेटिंग दी हुई है। जिससे आप समझ सकते हैं कि यह एप्‍लीकेशन आज के समय में कितनी ज्‍यादा प्रयोग की जा रही है। यह एप्‍लीकेशन कुल 112 एमबी (MB) की है।

My Cartoon Maker stars

यह भी कार्टून बनाने वाला ऐप काफी अच्‍छा है। आप इसे अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां भी आपको कई तरह के अलग अलग कार्टून बनाने के विकल्‍प दिखाई देंगे। आप उनमें से जिसका चाहे उसका प्रयोग कर सकते हैं। जिसके बाद आपके सामने एक अच्‍छा कार्टून बन जाएगा।

इस एप्‍लीकेशन को प्‍ले स्‍टोर पर अबतक कुल लोगों ने 3.4 की रेटिंग दी हुई है। साथ ही इसे अबतक 1 लाख से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अलावा यह कुल 16 एमबी (MB) की है। इसलिए यदि आपके पास महंगा फोन नहीं भी है, तो भी आप इसकी मदद से कार्टून बना सकते हैं।

Dolltoon- Character Maker

यह भी एक कार्टून बनाने वाला ऐप ही है। इसे आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको सबसे देखना होगा कि आपको किस तरह के कार्टून की जरूरत है। उसके अुनसार की आपको उसके कैरेक्‍टर चुनने होंगे। उसे चुनने के बाद आप आसानी से उनमें आवाज डालकर कार्टून बना सकते हैं।

यह एप्‍लीकेशन भी काफी लोकप्रिय है। इसे अबतक कुल 10 लाख लोगों से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ ही इसे 3.9 की बेहतरीन रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा यह एप्‍लीकेशन भी केवल 28 एमबी (MB) की है। इसलिए इसे भी आराम से छोटे फोन में चलाया जा सकता है।

Animation Desk- Cartoon & GIF

एनिमेशन के तौर पर कार्टून बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप इसके साथ जा सकते हैं। यहां आपको कई तरह के कार्टून बनाने के तरीके दिखाई देंगे। आप उनमें से जिसका चाहे उसका प्रयोग कर सकते हैं। खास बात ये है कि यहां आपको अपनी कहानी के अनुसार कार्टून बनाने के अच्‍छे विकल्‍प मिल जाते हैं।

इस एप्‍लीकेशन को भी अभी तक कुल 10 लाख से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इसे प्‍ले स्‍टोर पर 3.6 की रेटिंग दी हुई है। साथ ही इसके नीचे लोगों ने काफी अच्‍छे कमेंट भी किए हुए हैं। यदि इस एप्‍लीकेशन के साइज की बात करें तो यह कुल 60 एमबी (MB) की है।

Prisma3D- Modeling, animation

यदि आप थ्री डी कार्टून बनाना चाहते हैं तो इस एप्‍लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लें। यहां आप अपनी मनपसंद का कार्टून बना सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास फोन थोड़ा बड़ा होना चाहिए। ताकि आपके फोन में यह एप्‍लीकेशन अच्‍छे से चल सके।

इस एप्‍लीकेशन को अबतक कुल 50 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इसे 3.8 की रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा लोगों ने इसे कमेंट करके भी काफी अच्‍छा बताया हुआ है। इसलिए यदि आपके पास एक सही फोन है तो आप 67 एमबी (MB) की इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।

Draw cartoon 2

अपनी कहानी के अनुसार कार्टून बनाने के लिए यह सबसे अच्‍छा एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आपको कई तरह के बने बनाए कार्टून पहले से मिलते हैं। आप चाहें तो उनका भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो नए कैरेटर भी बना सकते हैं। हालांकि, उसमें थोड़ा समय ज्‍यादा लगेगा।

यह एप्‍लीकेशन भी काफी लोकप्रिय है। इसे अबतक कुल 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही 4.5 की रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा यह 78 एमबी (MB) की है। इसलिए आप चाहें तो आज ही अपने फोन में इसे डाउनलोड करें और अपनी मनपसंद के कार्टून बनाना शुरू कर दें।

Tween Craft- animation & Comics

कार्टून बनाने वाला ऐप में यह भी काफी अच्‍छा एप्‍लीकेशन है। इसकी मदद से आप अपनी इच्‍छानुसार जितने मर्जी चाहे उतने कार्टून बना सकते हो। यह एप्‍लीकेशन भी आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

इस एप्‍लीकेशन को भी अबतक 50 लाख से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। साथ ही इसे 3.8 की रेटिंग दी हुई है। इसके अलावा यह कुल 92 एमबी (MB) का एप्‍लीकेशन है। इसलिए आप चाहें तो इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Toon Me- Cartoon From Photos

जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है यहां आप फोटो की मदद से आसानी से कार्टून बना सकते हो। इसलिए यदि आपके पास कई सारे फोटो हैं और आप उनकी मदद से कोई कार्टून बनाना चाहते हो, तो इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हो।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो इसे प्‍ले स्‍टोर पर लोगों ने 4.4 की रेटिंग दी हुई है। साथ ही अबतक इसे 50 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 22 एमबी (MB) की यह बेहद छोटी सी एप्‍लीकेशन है। जो कि किसी भी फोन में आराम से चल सकती है।

क्‍या फोन से कार्टून वीडियो बनाना सही रहेगा?

वैसे तो यदि आपके पास लैपटॉप हे तो आप हमेशा किसी भी तरह का कार्टून वीडियो लैपटॉप से ही बनाइए। क्‍योंकि लैपटॉप की बड़ी स्‍क्रीन होती है। जिससे वहां हर चीज बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट देखी जा सकती है। लेकिन नहीं होने पर आप फोन से भी बना सकते हैं।

बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप फोन से ज्‍यादा लंबा वीडियो ना बनाएं। साथ ही आप वीडियो को बनाते समय हर चीज अच्‍छे से देखते हुए बनाएं। ताकि उसमें किसी भी तरह की कमी ना रह जाए। यदि आप थोड़ी सावधानी रखते हैं तो आप फोन से भी आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

Text Lyrics And Effect

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top