Kisan Credit Card (KCC) क्या है?

छोटे किसानों मे अक्सर यह देखा जाता था कि उनके पास निवेश में पैसे की कमी होने पर उन्हें अपनी जमीन तक को गैर – कृषि गतिविधियों से गिरवी रखना पड़ता था।
इस दृश्य को देखते हुए सरकार ने Kisan Credit Card योजना 1998 में आर. बी. गुप्ता समिति की अनुशंसा पर नाबार्ड द्वारा तैयार किया, जिसे 2004 में संबंध और गैर – कृषि गतिविधियों हेतु किसानों की निवेश ऋण जरूरतों के लिए आगे बढ़ाया गया।
2012 मे टी. एम. भशीन की अध्यक्षता में गठित कार्यदल द्वारा योजना की पुनः समिति बनाई गई।
योजना का उद्देश्य
1- निम्नलिखित के लिए पर्याप्त और समय पर ऋण सहायता प्रदान करना :-
- फसलोत्तर खर्च
- किसान की घरेलू खपत जरूरतें
- कृषि उपज विपणन ऋण
- फसलों की खेती के लिए अल्पावधि ऋण जरूरतों को पूरा कर आना
2. सिंगल विंडो के तहत बैंकिंग प्रणाली से किसानों को सरलीकृत ऋण प्रदान करना
3. कृषि और संबंधित गतिविधियों के निवेश क्रेडिट की जरूरत उपलब्ध कराना
4. फार्म एसेट्स और कृषि के संबंध गतिविधियों के रख – रखाव के लिए पूजी प्रदान करना।
योजना की कुछ मुख्य बातें
kisan credit card scheme के तहत किसान संपार्श्विक ऋण (Collateral free lone) 1 लाख तक का लाभ उठा सकते हैं।
ऋण की मात्रा 1 वर्ष तक मूल्यांकन खेती की लागत, फसल के बाद का खर्च और खेत के रख – रखाव की लागत के आधार पर होगा।
बाद के 5 वर्षों के लिए, वित्त के पैमाने में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकार किया जाएगा।
प्रीमियम का वहन योजना के आधार पर संबंधी बैंक और उधार कर्ता दोनों द्वारा 2:1 के अनुपात में किया जाएगा।
Kisan Credit Card Interest Rate
kisan credit card योजना के तहत ऋण पर लगाए जाने वाला साधारण ब्याज प्रतिवर्ष लगभग 7 % होता है। यदि समय से भुगतान किया गया तो 3% तक का rebate भी प्राप्त होता है । यदि समय से भुगतान नही किया जाता है तो बैंकों द्वारा चक्रवृधि ब्याज लगाया जाता है, जो साधारण व्याज की तुलना मे अधिक होता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन के लिए किसानों के पास पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए अधिकारी रुप से मान्य दस्तावेज होना जरूरी है।
इन दस्तावेजों में वोटर आईडि, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट आदि सम्मिलित है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के 5 फायदे
1. किसान के सभी आवश्यकताओं और खेती के लिए
2. बिना भागदौड़ के लोन प्राप्त होना
3. लोन बिल्कुल सरलता से चुकता करें
4. बीज और खाद की खरीद में आसानी के साथ डीलर / व्यापारियों से प्राप्त करने की सहायता
5. पूरे देश में Key Benefit बैंकों की किसी भी शाखा से फंड प्राप्त किया जा सकता है।
आनलाइन आवेदन- Kisan Credit Card (KCC) Scheme Apply Online in Hindi
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए मुख्य बिंदु को ध्यान में रखते हुए पालन करना होगा।
पहला तरीका-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट ww.pmkisan.gov.in पर जाएं।
- किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें।
- फॉर्म में अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी, फसल आदि का विवरण भरें।
- किसी अन्य बैंक से ऋण या केसीसी नहीं बनवाया है इसकी घोषणा करें।
- फॉर्म को अब अपने नजदीकी बैंक में जमा करें।
दूसरा तरीका–
- सबसे पहले आप कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई गई वेबसाइट :-
- Digital seva connect पर जाएँ।
- अब आपको menu में दिए गए Apply new KCC के बटन को क्लिक करना है।
- जहां आपके सामने डिजिटल सेवा का login page खुल जाएगा वहां आप अपनी डिजिटल सेवा की आईडी को fill करके Login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- Login के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको menu के ऑप्शन में Apply new kcc के बटन पर क्लिक करना है।
- जहां आपको रिक्त स्थान पर अपना आधार नंबर भर कर submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सबसे ऊपर आपकी सारी डिटेल्स दिख जाएगी।
- पेज को थोड़ा स्क्रोल करने पर आपके सामने type of loans का सेक्शन दिख जाएगा जहां पर आपसे पहले ऑप्शन में क्रमबद्ध सीधी लाइन में मार्क के ऑप्शन से पूछा जाता है –
- क्या आपके पास कोई किसान क्रेडिट कार्ड लोन है या नही?
- क्या आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं?
- और क्या आपका किसान क्रेडिट कार्ड लोन इन एक्टिव हो गया है और आपको दोबारा से उसे एक्टिव करना है?
- इन 3 option मे आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार चयन कर लें जिससे आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अप्लाई कर सकें।
- Type of loans के सेक्शन मे दूसरा ऑप्शन में आपको अपना loan amount और Beneficiary Mobile number रिक्त स्थान पर भर देना है।
Note :- 3 लाख से ऊपर आप लोन अमाउंट भर नहीं कर सकते।
- उसके बाद आपको पेज स्क्रॉल करना है जिससे आपको दो पॉलिसी दिखेगी, जो कि निम्न है – 1-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 2-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
- जिनमें से अगर आप कोई पॉलिसी सिलेक्ट करना चाहते हैं तो Yes पर टिक कर सकते हैं अन्यथा No पर टिक करके पेज को स्क्रोल कर दें।
- पेज को स्क्रॉल करने पर आपके सामने Existing Lones का सेक्शन दिख जाएगा जहां पर अगर आपने किसी भी प्रकार का कोई लोन लिया है तो fill कर दें अन्यथा No के आइकन पर मार्क करके पेज को स्क्रॉल कर दें।
- पेज स्क्रॉल करने पर आपके सामने लैंड डीटेल्स का सेक्शन दिखेगा जिसमें आप अपने लैंड डीटेल्स को fill कर दें।
- उसके बाद आप पेज को स्क्रॉल करें जिससे आपके सामने एक नया सेक्शन दिखेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा क्या आप लोन पशुपालन के लिए लेना चाहते हैं जहां पर आप अपने अनुसार Yes या No के आइकन पर मार्क कर दें।
- पुनः आपको पेज स्क्रोल करना है जिससे आपको security proposed ti be offered का सेक्शन दिखेगा। जहां आपको बैंक को सिक्योरिटी के तौर पर लैंड या अन्य वस्तु देना पड़ेगा। जिसे आप अपने अनुसार फील कर दें।
- अब आपको पेज स्क्रॉल करना है तथा डिक्लेरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके तत्पश्चात आप सम्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सम्मिट के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपने csc id, Ref no, Name, PMKishanid, Service name तथा CSC Service amount को ठीक प्रकार से देख (चेक) कर लें।
- ठीक से चेक करने के बाद make payment के बटन पर क्लिक कर दें जहां पर 35 रुपए का पेमेंट करने पर आपके सामने एक स्लिप जनरेट होकर आ जाएगी।
- उस स्लिप को अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ लेकर, आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है वहां पर जाकर जमा कर दें।
जमा करने के करीब 30 दिनों के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।
हमें आशा है, आपको हमारा आर्टिकल Kisan credit card (KCC) आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।