Table of Contents

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें | मोबाइल से लोन: आज के इस महंगाई भरे दौर में हर किसी को लोन लेने की जरूरत होती है। जिन लोगों को लोन की जरूरत नहीं होती है वो लोग अक्‍सर घर, जमीन या दुकान लेते समय लोन लेने के बारे में जरूर सोचते हैं। क्‍योंकि लोन लेकर किसी भी काम को बेहद आसानी से किया जा सकता है।

ऐसे में यदि आप भी 5 मिनट में लोन या 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें। इसके बारे में सोच रहे हैं। तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने का पूरा तरीका बताएंगे। साथ ही लोन लेने से जुड़ी अन्‍य बातें।

 

लोन क्‍या होता है?

 

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि लोन क्‍या होता है। क्‍योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि लोन लेना अच्‍छी बात नहीं होती है। तो हम आपको बता दें कि लोन एक तरह के ब्‍याज पर लिया हुआ उधार होता है। जिसे हम किसी इंसान से ना लेकर सीधे बैंक से लेते हैं। इसलिए यह कहना कि लोन लेना सही नहीं होता है तो ये एकदम गलत होगा। आपके लिए लोन के ऊपर एक निश्चित ब्‍याज लिया जाता है।

यदि आप उसे नहीं चुकाते हैं तो आपने लोन लेने के बदले जिस चीज को गिरवी रखा है। बैंक की तरफ से वो चीज जब्‍त कर ली जाती है। आज के कुछ साल पहले जहां लोन लेने के लिए कई दिन का समय लग जाता था। वहीं आज के इस डिजिटल युग में आप महज 5 मिनट में लोन आसानी से घर बैठे ले सकते हैं।

 

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन 5 सावधानी

 

  • हमेशा जब भी आप किसी भी तरह से लोन लें तो उसकी ब्‍याज दर अवश्‍य जांच कर लें। क्‍योंकि कई जगह ब्‍याज बहुत ज्‍यादा लिया जाता है। जो कई बार परेशान कर देता है।
  • कभी भी किसी ऐसे इंसान से लोन ना लें जो कि बीच में कमीशन लेने का काम करता हो। क्‍योंकि इससे आपकी ब्‍याजदर ज्‍यादा हो जाएगी।
  • लोन लेने से पहले आप उसे चुकाने के लिए आमदनी का जरिया अच्‍छे से सोच लें। ताकि आप उसे समय से चुका सकें।
  • कभी भी लोन चुकाने के लिए दोबारा से लोन ना लें। इससे आपको नुकसान ही होगा। बेहतर होगा आप लोन चुकाने के लिए कमाई बढ़ाने पर ध्‍यान दें।
  • अगर आप लोन के ऋण जाल में फंस चुके हैं, तो आप कोई गलत कदम उठाने से पहले किसी बैंक के जानकार आदमी से बात कर लें। क्‍योंकि बैंक की तरफ से कई तरह की सहूलियत भी दी जाती है।
  • अगर आप लोन ना चुका पाने की स्‍थिती में आ चुके हैं। तो हमारी इस पोस्‍ट पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा? को एक बार अवश्‍य पढ़ लें।

 

Pre Approved लोन क्‍या होता है?

 

5 मिनट में लोन के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताएं कि Pre Approved लोन क्‍या होता है। क्‍योंकि यदि आपके पास पहले से Pre Approved लोन का ऑफर है तो आप हमेशा उसके साथ ही जाएं। तो हम आपको बता दें कि Pre Approved लोन उसे कहते जो कि आपको बैंक पहले से देने के लिए तैयार होता है।

इसके अंदर बैंक आपके लेन देन को देखते हुए आपको एक निश्चित राशि का लोन ऑफर करता है। यदि आपको वो सही लगती है तो आप उसे ले सकते हैं। आपको बैंक की तरफ से Pre Approved लोन का ऑफर आया है या नहीं। इस बात की जानकारी आपको बैंक में जाने पर दे दी जाती है। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि आज के समय ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पर भी Pre Approved लोन का विकल्‍प दिया जाता है। आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं।

 

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के फायदे

 

  • आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन देने वाले जितने भी एप्‍लीकेशन हैं वो सभी केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर ही लोन देने का काम करते हैं। जो कि लोन लेने के लिए सबसे कम दस्‍तावेज होते हैं।
  • ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पर लोन लेने का सबसे बड़ा यही फायदा होता है कि इसके अंदर आपका लोन जैसे ही पास होता है, वो आपके सीधे बैंक खाते में आ जाता है।
  • ऑनलाइन लोन में आप सारी प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी कर सकते हैं। इससे आपका बहुत सारा इधर उधर जाने का समय बच जाता है।
  • ऑनलाइन 5 मिनट में आप किसी भी जगह से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा ये सेवाएं 24 और 365 दिन चालू रहती हैं।
  • ऑनलाइन मिलने वाले लोन का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। जबकि कई बार बैंक से मिलने वाले लोन के साथ उसके उपयोग पर शर्त लगा दी जाती है।
  • ऑनलाइन आप घर बैठे कई तरह के एप्‍लीकेशन पर लोन और ब्‍याजदर देख सकते हैं। जबकि यही चीज अगर आप बैंक में पूछने जाएं। तो आपका काफी सारा समय बर्बाद हो जाएगा।

 

ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

 

आगे हम आपको ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने की एक सामान्‍य प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप किसी भी एप्‍लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं। तो सभी एप्‍लीकेशन पर लगभग सही तरीका होगा।

  • सबसे पहले आपको एप्‍लीकेशन के ऊपर अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, पता, लोन राशि से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इसे आप अपने दस्‍तावेजों के आधार पर भर सकते हो।
  • सबसे अंत में आपको अपने सभी दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे। जो कि एप्‍लीकेशन की तरफ से मांगे जाएंगे।
  • इसके बाद आपके दस्‍तावेजों की जांच की जाएगी। सब कुछ सही होने पर आपके बैंक खाते में आपकी लोन राशि भेज दी जाएगी।
  • यदि आपके दस्‍तावेज में किसी तरह की कमी रहती है तो आप एप्‍लीकेशन के Custumer Support पर फोन करके उससे जुड़ी जानकारी पूछ सकते हैं।

 

ऑनलाइन लोन लेने की योग्यता

 

  • ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना सबसे जरूरी है। इसके बिना आपको ऑनलाइन लोन किसी तरह से नहीं मिल सकता है।
  • ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • किसी भी एप्‍लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी हर महीने की सैलरी 12 हजार से लेकर 15 हजार रूपए होनी चाहिए। साथ ही आपकी सैलरी की स्‍लिप भी मौजूद होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन आप 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। जो हर एप्‍लीकेशन की लिमिट अलग अलग होती है।
  • यदि आपकी सैलरी नहीं आती है तो आपके पास किसी तरह का व्‍यवसाय होना चाहिए। जिसके आधार पर आपको लोन दिया जा सके।

 

ऑनलाइन लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • किसी भी बैंक में आपके नाम से एक चालू बैंक खाता
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर और Email ID
  • जरूरी होने पर आपकी सैलरी स्‍लिप

 

5 मिनट में लोन देने वाले एप्‍लीकेशन

 

आगे हम आपको 5 मिनट में मोबाइल से लोन के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको कई एप्‍लीकेशन के नाम बताएंगे। आप हर एप्‍लीकेशन की ब्‍याज दर और लोन राशि देखकर किसी के साथ भी आसानी से जा सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए सभी एप्‍लीकेशन पूरी तरह से भरोसेमंद हैं।

 

Stashfin- Credit Line & Loans

 

Stashfin लोन लेने के लिए एक बेहतरीन एप्‍लीकेशन है। यहां से आप एक बार हमें 3 साल यानि 36 महीने तक के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। जबकि यदि हम अधिकतम लोन की बात करें तो यह 5 लाख रूपए तक है। इसलिए आप इस एप्‍लीकेशन से साथ आसानी से जा सकते हैं।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप 5 मिनट में 500 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते हैं। यह आपके Cibil Score को देखकर तय किया जाता है।
  • इस एप्‍लीकेशन से आवेदन के महज कुछ घंटे के बाद ही आपका लोन पास करके आपके बैंक खाते में डाल दिया जाता है। जिसे निकालकर आप कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • लोन चुकाने के लिए आपके पास हर महीने किस्‍त के रूप में चुकाने का विकल्‍प दिया जाता है। जो कि आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं।
  • आपको 12 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से सालाना ब्‍याज देना होता है। जो कि काफी बेहतरीन है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस (Processing fees)  एक दम कम है। साथ ही किसी तरह का अन्‍य चार्ज भी नहीं लिया जाता है।

 

ePayLater- Get Instant credit

 

ePayLater लोन एप्‍लीकेशन उन लोगों के लिए बनाया गया है। जो कि ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसके अंदर आपको 14 दिनों के लिए ब्‍याज रहित लोन लेने का भी मौका दिया जाता है। जबकि इसके ऊपर आप 1500 से लेकर 20 हजार रूपए तक का आसानी से लोन ले सकते हैं। इसलिए सामान खरीदने के लिए यह एप्‍लीकेशन सबसे बेहतर माना जाता है।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • यह एप्‍लीकेशन ‘Buy Now Pay Later’ के ऊपर काम करता है। यानि आप सामान अभी खरीद लीजिए। लेकिन उसका भुगतान बाद में कीजिए।
  • इस एप्लीकेशन से भुगतान करने पर आपको कुछ डिस्‍काउंट कूपन भी दिए जाते हैं। जिनसे आपको छूट मिलती है।
  • आप कोई भी सामान खरीदकर यदि उसका भुगतान 14 दिनों के अंदर कर देते हैं। तो आपके किसी तरह का ब्‍याज नहीं लिया जाता है।
  • यह एकमात्र ऐसी एप्‍लीकेशन है जिसके ऊपर आप यदि 14 दिन के अंदर लोन का भुगतान कर देते हैं। तो आपसे उसके ऊपर किसी तरह का ब्‍याज नहीं लिया जाता है।

 

MoneyTab- Credit Line & Loan

 

MoneyTab लोन देने वाले एप्‍लीकेशन में काफी अग्रणी एप्‍लीकेशन माना जाता है। इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप 5 लाख रूपए तक का तुरंत लोन ले सकते हैं। साथ ही आपको बेहद कम ब्‍याजदर देखने को मिलेंगी। इसलिए आप इस एप्‍लीकेशन पर से भी आसानी से लोन ले सकते हैं।

 

इस एप्‍लीकेशन की विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आपको 5 मिनट में 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है। जेा कि काफी ज्‍यादा मात्रा में है।
  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आपको 2 महीने से लेकर 36 महीने तक का आसानी से लोन मिल सकता है।
  • इस एप्‍लीकेशन पर आपको सालाना 13 प्रतिशत तक की ब्‍याज दरें देखने को मिलती हैं। जो कि आपके Cibil Score के हिसाब से तय होती हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन पर आपको 2 प्रतिशत के साथ जीएसटी जोड़कर प्रोसैसिंग फीस (Processing fees) ली जाती है।

 

KreditBee- Fast Personal Loan

 

5 मिनट में लोन लेने के लिए KreditBee भी काफी अच्‍छा लोन एप्‍लीकेशन माना जाता है। इसके अंदर आप एक बार में 2 लाख रूपए तक का मोबाइल से लोन ले सकते हैं। साथ ही आपको लोन 3 महीने से लेकर 15 महीने तक के लिए दिया जा सकता है। इसलिए एक साल तक लोन लेने के लिए यह काफी अच्‍छी एप्‍लीकेशन मानी जाती है।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस मोबाइल से लोन लेने वाली एप्‍लीकेशन पर आप घर बैठे केवल 5 मिनट में 2 लाख रूपए तक का आसानी से लोन ले सकते हैं। जो कि काफी अच्‍छी चीज है।
  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप कम से कम 3 तीन महीने और अधिकतम 15 महीने तक के लिए लोन ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप जो भी लोन लेते हैं उसके ऊपर 15 प्रतिशत तक का ब्‍याज सालाना की दर से लिया जाता है। जो कि आपके Cibil Score के हिसाब से घटता बढ़ता रहता है।
  • लोन की राशि का 6 प्रतिशत आपसे प्रोसैसिंग फीस के रूप में चार्ज किया जाता है।

 

LazyPay- Loan App & Pay Later

 

LazyPay भी हाथों हाथ लोन देने वाला एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आपको लोन लेने के लिए अपना सारा विवरण साझा करने की आवश्‍यकता नहीं होती है। साथ ही इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप एक बार में 1 लाख रूपए तक लोन ले सकते हैं। साथ ही आपको अधिकतम 24 महीने यानि दो साल तक के लिए लोन दिया जा सकता है। इसलिए कम कागजों के साथ लोन लेने के लिए यह काफी बेहतर एप्‍लीकेशन साबित हो सकती है।

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन के ऊपर आपको महज 5 मिनट में 1 लाख रूपए तक लोन आसानी से मिल सकता है।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए आप न्‍यूनतम 3 महीने के लिए और अधिकतम 24 महीने के लिए आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन से लोन लेने पर आपको न्‍यूनतम 18 प्रतिशत की दर से ब्‍याज चुकाने की जरूरत होगी।
  • प्रोसैसिंग फीस के रूप में आपसे लोन का कुल 2 प्रतिशत चार्ज किया जाता है। जो कि बेहद कम है।

 

Mpokket- Instant Loan App

 

इस एप्‍लीकेशन को खासतौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। वो इस एप्‍लीकेशन की मदद से एक बार में 20 हजार रूपए तक का लोन ले सकते हैं। साथ ही एक बार में कोई भी छात्र 3 महीने तक के लिए आसानी से लोन ले सकता है। इसलिए यदि आप छात्र हैं तो कम ब्‍याजदर में इस एप्‍लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन की मदद से बिना नौकरी करने वाले लोग भी आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप एक बार में 500 रूपए से लेकर 20 हजार रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप अधिकतम तीन महीने यानि 90 दिन तक के लिए लोन लेना संभव है।
  • इस एप्‍लीकेशन पर आपको लोन के ब्‍याज के रूप में 3.5 प्रतिशत महीने के रूप में चुकाना होता है। जो कि हर ग्राहक के हिसाब से घटता बढ़ता रहता है।

 

LoanTab- Personal Loan App

 

लोन लेने के लिए LoanTab काफी अच्‍छी एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर आप एक बार में 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। जबकि लोन की अवधि भी 60 महीने तक की होती है। इसलिए ज्‍यादा मात्रा में लोन लेने के लिए इस एप्‍लीकेशन को सबसे बेहतर कहा जा सकता है।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप एक बार में 10 लाख रूपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं। जो कि दूसरी एप्‍लीकेशन नहीं देती हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप न्‍यूनतम 3 महीने के लिए और अधिकतम 60 महीने के लिए लोन ले सकते हैं। जो कि लोन एप्‍लीकेशन में अधिकतम माना जाता है।
  • ब्‍याज के तौर पर आपको इस एप्‍लीकेशन पर लोन का 18 प्रतिशत देना होगा।
  • आपके लोन के ऊपर 2 प्रतिशत के साथ जीएसटी (GST) जोड़कर प्रोसैसिंग फीस (Processing fees) के रूप में लिया जाता है।

 

Nira- Instant Personal Loan App

 

Nira एप्‍लीकेशन फेडरल बैंक के द्वारा संचालित की जाती है। इसलिए इस एप्‍लीकेशन पर से आप आंख बंद करके लोन ले सकते हैं। यदि हम लोन राशि की बात करें तो यह अधिकतम 1 लाख रूपए हो सकती है। जबकि अवधि 12 महीने की हो सकती है।

 

इस एप्‍लीकेशन की कुछ विशेषताएं

 

  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप एक बार में अधिकतम 1 लाख रूपए तक का आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन के जरिए आप एक बार में तीन महीने से लेकर 12 महीने तक के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • इस एप्‍लीकेशन पर आपको 1.67 प्रतिशत की दर से ब्‍याज देना होता है। जो कि मासिक होता है।
  • आपके लोन अमाउंट के रूप में प्रोसैसिंग फीस के रूप में 500 रूपए चार्ज किए जाते हैं। जो कि बेहद कम राशि है।

 

ऑनलाइन लोन किन्‍हें नहीं मिल सकता है?

 

ऐसा नहीं है कि हर आदमी घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन ले सकता है। यदि आपने पहले कहीं से लोन लिया है और उसे चुका नहीं पाए हैं तो आपको ऑनलाइन किसी भी ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पर लोन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आपकी आयु 21 साल से कम है या आपकी किसी तरह की इनकम नहीं है तो भी आप ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते हैं। अंत में यदि आपके दस्‍तावेजों में किसी तरह की कमी पाई जाती है तो भी आप ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते हैं। ऐसा बिल्‍कुल ना सोचें कि ऑनलाइन लोन है तो बिना आपके दस्‍तावेजों की जांच किए ही आपका लोन पास कर दिया जाएगा।

   Bit Mark

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top