सबसे सस्ता पर्सनल लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

हमारे देश में करोड़ों लोग ऐसे आज भी रहते हैं जिनका हर महीने का वेतन इतना भी नहीं है कि वो अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। ऐसे में वो हमेशा ऐसे रास्‍ते तलाशते रहते हैं, जिनकी मदद से उनकी जरूरतें पूरी हो जाएं। उन्‍हीं में से एक है Personal Loan, अक्सर लोन लेते समय लोग यह जानना चाहते है कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन (sabse sasta personal loan) कैसे मिलेगा।

यदि आप भी Personal Loan लेने पर विचार कर रहे हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बातएंगे कि इस समय देश की वो कौन सी बैंक हैं जो कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन दे रही हैं। जिन पर आप भरोसा करके आसानी से Personal Loan ले सकते हैं। साथ ही Personal Loan के कितने प्रकार होते हैं।

 

Personal Loan के प्रकार

 

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे मिलेगा यह जानने से पहले आपको यह जान लेना जरुरी है कि personal लोन कितने प्रकार के होते है, ताकि आपको लोन लेने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

आम तौर पर हम लोग मानते हैं कि Personal Loan केवल तभी लिया जा सकता है जब आपको कोई बड़ा काम करना हो। लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं है। आप इसके अलावा भी कई काम के लिए Personal Loan ले सकते हैं। आइए Personal Loan के तमाम प्रकार के बारे में जानते हैं।

 

Travel Loan

 

इस तरह का लोन आप तब ले सकते हैं जब आप किसी लंबी यात्रा पर जाने का विचार कर रहे हों। जिसमें काफी खर्चा आने वाला हो।

Home Renovation Loan

 

जब कोई घर पुराना हो जाता है तो उसकी मरम्‍मत की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप इस तरह का लोन ले सकते हैं। जिससे अपने घर की मरम्‍मत करवा सकते हैं।

 

Wedding Loan

 

घर में यदि आप किसी की शादी करने जा रहे हैं और पैसे की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। तो भी आप बैंक से जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

Education Loan

 

इस लोन को हम सभी लोग जानते हैं। इस तरह का लोन तब लिया जाता है जब आप अपनी पढ़ाई का खर्च ना उठा पा रहे तो बैंक आपको उसके लिए लोन देता है।

Joint Personal Loan

 

जब‍ एक ही लोन में दो या उससे अधिक लोग शामिल होते हैं। तो इस तरह का लोन दिया जाता है। खास बात ये हैं कि इसके अंदर पति पत्‍नी भी शामिल हो सकते हैं।

 

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

 

आइए अब हम आपको बताते हैं कि इस समय देश की कौन सी बैंक हैं जो कि आपकोसबसे सस्ता पर्सनल लोन देने का काम कर रही हैं।

 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया से सबसे सस्ता पर्सनल लोन

 

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अधिकतम 20 लाख तक का लोन मिल सकता है। जिस पर 9.60 प्रतिशत की ब्‍याज दर होगी। साथ ही ये लोन आप अधिकतम 6 सालों के लिए दिया जा सकता है।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र सबसे सस्ता पर्सनल लोन

 

सबसे सस्‍ते Personal Loan देने में दूसरा नाम आता है बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र का। यह एक सरकारी बैंक है जो कि आपको 84 महीने की लंबी अवधि के लिए 20 लाख तक Personal Loan दे सकता है। जिसकी ब्‍याज दरें भी महज 9.45 प्रतिशत रहेगीं। लेकिन यदि आपका सिविल स्‍कोर 800 से कम है तो ये ब्‍याज दरें बढ़ भी सकती हैं।

 

पंजाब नैशनल बैंक

 

पंजाब नैशनल बैंक भी आपको सस्‍ता Personal Loan देने में सबसे आगे हैं। इस‍ बैंक से यदि आप चाहें तो पूरे 60 Month के लिए 10 लाख तक का Personal Loan ले सकते हैं। जिसकी ब्‍याज दर महज 7.90 से 14.45 प्रतिशत तक रहेगीं।

 

कोटक महिन्‍द्रा बैंक

 

यह बैंक भी देश का एक नामी बैंक है। इस बैंक से यदि आप Personal Loan लेते हैं। तो आपको 10.50 प्रतिशत ब्‍याज देना होगा। जबकि ये बैंक आपको अधिकतम 5 साल के लिए 25 लाख से 50 लाख तक का लोन दे सकता है। जिसकी मदद से आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

 

यूनियन बैंक सबसे सस्ता पर्सनल लोन

 

यदि आप यूनियन बैंक से Personal Loan लेने जाते हैं तो इस बैंक से भी आपको अधिकतम 60 Month के लिए 5 LAKH से लेकर 15 lakh तक का Personal Loan मिल सकता है। जबकि इस लोन पर आपको 8.90 फीसदी की ब्‍याज दरें चुकानी पड़ेगीं।

 

केनरा बैंक

 

यदि आप Personal Loan लेने के लिए केनरा बैंक से आवेदन करना चाहते हैं। तो यह बैंक भी आपको पूरे 18 महीने के लिए लोन दे सकता है। जिस पर आपको 12.05 प्रतिशत का ब्‍याज चुकाना होगा। यदि हम अधिकतम लोन की बात करें तो इस बैंक से आपको 3 लाख तक का लोन मिल सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा

 

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से Personal Loan लेते हैं। तो यह बैंक भी आपको अधिकतम 15 लाख तक का लोन दे सकता है। जबकि अधिकतम राशि की बात करें तो यह 15 लाख होगी। ब्‍याज दरें आपके सिविल स्‍कोर पर निर्भर करती हैं। इसलिए इस बैंक से लोन लेने पर आपको कम से कम 8.65 प्रतिशत ब्‍याज दर ली जाएगी। जबकि अधिकतम 16 प्रतिशत ब्‍याज दर जा सकती है।

 

Personal Loan Interest Rate Table

 

Bank Interest Rate (p.a.) Processing Fee
HDFC Bank 10.5% p.a. – 21.00% p.a. Up to 2.50%
TurboLoan Powered by Chola 15% – 21% (fixed) p.a. 3.00%
Yes Bank 10.99% p.a. onwards – 16.99% p.a. At the discretion of the bank Up to 2.50%
Citibank 9.99% p.a. – 16.49% p.a. Up to 3%
Kotak Mahindra Bank 10.25% and above Up to 2.5%
Axis Bank 12% p.a.- 21% p.a. At the discretion of the bank
IndusInd Bank 10.49% p.a. – 31.50% p.a. 3% onwards
HSBC Bank 9.50% p.a. – 15.25% p.a. Up to 1%
IDFC First Bank 10.49% p.a. onwards Up to 3.5%
Tata Capital 10.99% onwards Up to 2.75%
Home Credit Cash Loan 19% p.a. – 49% p.a. 0%-5%
Ujjivan Small Finance Bank 11.49% p.a. – 16.49% p.a. At the discretion of the bank
Aditya Birla Capital 14% p.a. -26% p.a. Up to 2%
State Bank of India 9.60% p.a. – 15.65% p.a. Up to 1.50%
Karnataka Bank 12% p.a. – 17% p.a. Maximum of Rs.8,500
Bank of Baroda 10.50% p.a. – 12.50% p.a. Up to 2%
Federal Bank 10.49% p.a. – 17.99% p.a. Up to 3%
IIFL 24% p.a. onwards 2% onwards
Bank of India 10.35% p.a. – 12.35% p.a. Up to 2%
Fullerton India 11.99% p.a. – 36% p.a. Up to 6%
IDBI Bank 8.15% p.a. – 10.90% p.a. Contact the bank
Karur Vysya Bank 9.40% p.a. – 19.00% p.a. 0.30% onwards
South Indian Bank 10.60% p.a. – 18.10% p.a. Up to 2%
Indian Overseas Bank 9.30% p.a. – 10.80% p.a. Up to 0.50%
RBL Bank 14% p.a. – 23% p.a. Up to 3.5%
Punjab National Bank 7.90% p.a. onwards Up to 1.00%
Bank of Maharashtra 9.45% p.a. – 12.80% p.a. Up to 1%
Central Bank of India 9.85% and above Up to 1%
Union Bank 12.75% p.a. 1.00% subject to a minimum of Rs.250
J&K Bank 10.80% p.a. Up to Rs.500

* लोन लेते समय बैंक से नए ब्याज दर के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त करें।

NOTE: किसी भी बैंक से सस्‍ता लोन लेने में आपका सिविल स्‍कोर बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए ये ब्‍याज दरें आपको तभी मिलेगीं जब आपका सिविल स्‍कोर अच्‍छा होगा। साथ ही बैंकों की ब्‍याज दरें लगात‍ार बदलती रहती हैं। इसलिए लोन लेने से पहले एक बार उस बैंक की वर्तमान ब्‍याज दरें भी पता अवश्‍य पता कर लें।

Beat Mark

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top