सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी इन हिंदी

एलआईसी द्वारा पेश किया जाने वाला सरल बीमा योजना (Saral Jeevan Bima Yojana LIC in Hindi) एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यह प्लान एक Non-Linked, Non-Participating, Individual, Pure Risk Life Insurance प्लान है। इस प्लान के अंतर्गत अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।
इस प्लान में आप को न्यूनतम 5 लाख और अधिकतम 25 लाख का मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। यह प्लान आपको 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष के लिए उपलब्ध है। आप इस पॉलिसी अवधि में से किसी भी पॉलिसी अवधि का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी की विशेषताएं
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी की विशेषताएं (Saral Jeevan Bima Yojana LIC Features in Hindi) निन्म है-
- यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर न्यूनतम मृत्यु लाभ ₹5 लाख और अधिकतम ₹25 लाख मिलता है।
- यह प्लान बहुत ही किफायती प्रीमियम पर ग्राहकों को उपलब्ध होता है। इस प्रकार कम आय वाले व्यक्ति भी इस प्लान के माध्यम से एक टर्म पॉलिसी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें आपको 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड भी प्राप्त होता है। अगर आप इस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो 15 दिन के भीतर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।
- इसमें आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड भी मिलता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान नियत तारीख पर नहीं करते हैं तो आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है। अगर इस दौरान आप अपने प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं तो आप अपने पॉलिसी को जारी रख सकते हैं।
- इस पॉलिसी में आपको किसी भी प्रकार का सरेंडर वैल्यू नहीं प्रदान किया जाता है।
- इसमें आपको राइडर जोड़कर अपने प्लान की कवरेज को पढ़ाने का विकल्प मिलता है।
- इसमें आपको भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स लाभ भी मिलता है।
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी का लाभ
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी का लाभ (Saral Jeevan Bima Yojana LIC Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-
- Death Benefits
इस प्लान में बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम ₹5 लाख का बीमा लाभ मिलता है। इसमें अधिकतम बीमा लाभ 25 लाख रुपए तक होता है।
- Maturity Benefits
यह एक शब्द रूप से टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः इसमें आपको किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है।
- Riders
इसमें आपको राइडर जोड़ने का विकल्प भी मिलता है। इसके माध्यम से आप अपने सरल जीवन बीमा योजना के कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको निम्नलिखित राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-
- Accidental Death Benefit Rider
- Tax Benefits
एलआईसी सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत भुगतान किए गए प्रीमियम पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स बेनिफिट के योग्य होते हैं।
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी पात्रता
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी के लिए पात्रता (Saral Jeevan Bima Yojana LIC Eligibility in Hindi) निन्म है-
Minimum Basic Sum Assured | Rs. 5,00,000
|
Maximum Basic Sum (The Basic Sum Assured shall be in multiples of Rs. 50,000/-)
|
25,00,000 per life basis |
Minimum Age at entry
|
18 years (Last Birthday) |
Maximum Age at entry | 65 years (Last Birthday)
|
Maximum Maturity Age
|
70 years (Last Birthday) |
Policy Term-
Single/Regular/Limited Premium-
|
No limit
[5 to 40] years |
Premium Paying Term
Regular Premium- Limited Premium- Single Premium- |
Regular Premium- Same as policy terms Limited Premium- 5 and 10 Year Single Premium- Premium is payable in lumpsum
|
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
सरल जीवन बीमा योजना एलआईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Saral Jeevan Bima Yojana LIC in Hindi) निन्म है-
1. नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट
2. निवास प्रमाण पत्र (इनमे से कोई एक)
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- वोटर आईडी,
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट,
- राशन कार्ड।
3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट,
- पैन कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस।
4. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- आधार कार्ड,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- वोटर आईडी,
- ड्राइवर लाइसेंस
- हाई स्कूल की मार्कशीट।
5. आय प्रमाण
- नवीनतम वेतन पर्ची ,
- नवीनतम बैंक विवरण ,
- आईटीआर।