एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854

एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854

एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 (LIC Tech Term Plan in Hindi) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग ऑनलाइन, प्योर रिस्क प्रीमियम प्लान है। इस टर्म प्लान को आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का मध्यस्थ शामिल नहीं होता है।

एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 (LIC Tech Term Plan in Hindi) के माध्यम से बीमित व्यक्ति अपने परिवार वालों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकता है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है।

इस टर्म प्लान में आपको दो बेनिफिट विकल्पों में से बीमा लाभ चुनने का अवसर प्रदान होता है जिसमें लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड शामिल हैं। इस  प्लान में आपको पनी पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने का विकल्प भी प्राप्त होता है।

आप इसमें राइडर जोड़कर अपने टर्म प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर का विकल्प मिलता है। इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 65 वर्ष है। इस प्लान की पॉलिसी अवधि 10 से लेकर 40 वर्ष के बीच होती है।

एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 (LIC Tech Term Plan in Hindi) की सबसे खास विशेषता है यह है कि इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदा जा सकता है।

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान की विशेषताएं

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान की विशेषताएं (LIC Tech Term Plan Features in Hindi) निन्मलिखित है-

1. एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 एक ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसको आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से यह प्लान उपलब्ध नहीं है।

2. एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 की पॉलिसी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक होती है।

3. इसमें आपको मृत्यु लाभ को आपको Level Sum Assured and Increasing Sum Assured में से चुनने का विकल्प प्राप्त होता है।

4. इस टर्म प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिलता है।

5. महिलाओं के लिए प्रीमियम में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है

6. Non-Smoker और  Smoker के लिए प्रीमियम की दरें अलग-अलग होती है। Non-Smoker को प्रीमियम में छूट प्रदान की जाती है।

7. एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854  में आप राइडर जोड़कर अपने कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर अतिरिक्त प्रीमियम पर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है।

8. इस प्लान में आपको 30 दिनों का फ्री लुक पीरियड प्राप्त होता है। अगर आप इस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप 30 दिनों के भीतर इस पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।

9. इस प्लान में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान होता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान भुगतान की तारीख तक नहीं करते हैं तो आपको 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लाभ

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लाभ (LIC Tech Term Plan Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-

  1. Death Benefit

एलआईसी टेक टर्म प्लान में बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उसे उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। यह बीमा लाभ न्यूनतम ₹5 लाख होता है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसका निर्धारण एलआईसी द्वारा किया जाता है।

डेथ बेनिफिट के लाभ को लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड जैसे दो विकल्पों के रूप में चुनने का अवसर बीमित व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। बीमा लेते समय बीमित व्यक्ति को इन में से किसी एक का चुनाव करना होता है।

  1. Maturity Benefit

एलआईसी टेक टर्म प्लान एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर पॉलिसी अवधि तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है।

  1. Rider Benefit

एलआईसी टेक टर्म प्लान में राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है। आप अपने एलआईसी टेक टर्म प्लान में जोड़कर अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं। एलआईसी द्वारा आपको टर्म प्लान में एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर (Accident Benefit Rider) जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है। आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके इस राइडर को अपने प्लान में जोड़कर अपने एलआईसी टेक टर्म प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं।

  1. Tax Benefits

एलआईसी टेक टर्म प्लान में भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त होता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम टैक्स छूट के योग्य होते हैं।

  1. Online Process

एलआईसी टेक टर्म प्लान को ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। इसे खरीदने की प्रक्रिया काफी आसान है। आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इस प्लान को कभी भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान पात्रता

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लिए पात्रता (LIC Tech Term Plan Eligibility in Hindi) निन्म है-

 

Minimum age at entry

 

18 years (Last Birthday)
Maximum age at entry

 

65 years (Last Birthday)
Maximum age at maturity 80 years (Last Birthday)

 

Minimum Basic Sum Assured

 

Rs. 5,00,000
Maximum Basic Sum Assured

 

No Limit

 

(Basic sum assured should be in the multiples of Rs. 5,00,000, if basic sum assured is Rs. 50,00,000 to Rs. 75,00,000;

 

Rs. 25,00,000, if basic sum assured is above Rs. 75,00,000)

 

Policy Term

 

10 years to 40 years
Premium Paying Term

Regular Premium:

Limited Premium:

Single Premium:

 

:Same as policy term

:[Policy Term minus 5] years for Policy Term [10 to 40] years

[Policy Term minus 10] years for Policy Term [15 to 40] years

:NA

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for LIC Tech Term Plan in Hindi) निन्म है-

1. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र

2. नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट

3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • वोटर आईडी,
  • आधार कार्ड,
  • पासपोर्ट,
  • पैन कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

4. एड्रेस प्रूफ (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड,
  • यूटिलिटी बिल।

5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र।

6. आय प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आईटी रिटर्न,
  • नवीनतम बैंक स्टेटमेंट।

एलआईसी टेक टर्म प्लान प्रीमियम

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए कई विकल्प प्राप्त होते हैं। आपको इसमें रेगुलर प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम और सिंगल प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी का भी चुनाव कर ऑनलाइन माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप रेगुलर या लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो आपको अपने प्रीमियम का भुगतान प्रीमियम पॉलिसी अवधि तक नियमित रूप से करना होता है।

एलआईसी टेक टर्म प्लान कैसे खरीदें

 

एलआईसी टेक टर्म प्लान को खरीदना काफी आसान है। यह प्लान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध है। ऑफलाइन माध्यम से आप इस प्लान को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन माध्यम से इस प्लान को प्राप्त करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आप ‘Buy Policies Online’ पर क्लिक करके आपको एलआईसी टेक टर्म प्लान का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद वहां आपको ‘Buy Online’ विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप एलआईसी टेक टर्म प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं।

Full Project

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top