एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC e-Term Insurance Plan in Hindi) एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है। इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदा जा सकता है। यह प्लान ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध नहीं है।

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है। इस प्लान की पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है। आप इनमें से किसी भी अवधि का चुनाव टर्म कवरेज के लिए कर सकते हैं।

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC e-Term Insurance Plan in Hindi) के अंतर्गत अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होती है तो उसे न्यूनतम ₹25 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाती है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको फ्री लुक पीरियड और ग्रेस पीरियड का ऑप्शन भी मिलता है।

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान की विशेषताएं

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान की विशेषताएं (LIC e-Term Plan Features in Hindi) निन्म है-

1. यह ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं।

2. इसमें आपको पॉलिसी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष के लिए मिलती है।

3. इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसे न्यूनतम 25 लाख रुपए का बीमा राशि प्रदान किया जाता है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

4. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान स्मोकर और नॉन-स्मोकर के लिए अलग-अलग प्रीमियम की पेशकश करता है। नॉन-स्मोकर को कम प्रीमियम भुगतान की पेशकश की जाती है।

5. इसमें आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरियड भी प्रदान किया जाता है। अगर आप इस प्लान से संतुष्ट नहीं है तो आग 30 दिनों के से बाहर निकल सकते हैं।

6. इसमें आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान निर्धारित तारीख तक नहीं करते हैं तो आपको 30 दिनों का अतिरिक्त समय प्रीमियम भुगतान के लिए दिया जाता है।

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान के लाभ

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान के लाभ (LIC e-Term Plan Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-

  1. Death Benefit: 

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान प्लान में अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में न्यूनतम मृत्यु लाभ 25 लाख रुपए प्रदान किया जाता है। अधिकतम मृत्यु लाभ की कोई सीमा नहीं है।

  1. Maturity Benefit: 

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान शुद्ध रूप से एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है।

  1. Income Tax Benefit: 

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको इनकम टैक्स बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है। अगर इस प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि 1 वर्ष में 1.5 लाख रुपए से अधिक होती है तो आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कर छूट के पात्र होते हैं।

साथ ही नामांकित व्यक्ति को मिलने वाला मृत्यु लाभ भी आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10(10D) के तहत भी कर छूट के योग्य होता है।

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान पात्रता

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए पात्रता (LIC e-Term Plan Eligibility in Hindi) निन्म है-

 

PARAMETERS CRITERIA
Entry Age Minimum – 18 years

Maximum – 60 years

Maturity Age Minimum –

Maximum – 75 years

Plan Tenure Minimum – 10 years
Maximum – 35 years
Sum assured Minimum – Rs.25 Lakh

Maximum – No limit

Premium Paying Frequency Annual
Premium payment mode Annual
Surrender Value Surrender Value is not offered on LIC e-Term Plan
Free Look Period 30 days

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for LIC e-Term Plan in Hindi) निन्म है-

1. आवेदन पत्र/प्रस्ताव प्रपत्र, विधिवत भरा हुआ

2. मेडिकल रिपोर्ट

3. पता प्रमाण (इस्नमेँ से कोई एक)

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • ड्राइवर का लाइसेंस

4. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी,
  • पासपोर्ट,
  • पैन कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र।

एलआईसी ई-टर्म प्लान प्रीमियम

 

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC e-Term Insurance Plan in Hindi) में आपको प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रदान किया जाता है। आप अपने सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान विकल्प में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम के लिए विकल्प निम्न है-

  • Premium Paying Frequency- Annual
  • Premium payment mode- Annual

एलआईसी ई-टर्म प्लान कैसे खरीदें

एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC e-Term Insurance Plan in Hindi) शुद्ध रूप से ऑनलाइन खरीदा जाने वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान है। आप इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑफलाइन माध्यम से नहीं खरीद सकते हैं। अगर आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप इस टर्म इंश्योरेंस को आसानी से खरीद सकते हैं।
आपको वहां आपने कुछ आवश्यक जानकारियां के साथ आवश्यक दस्तावेजों को प्रदान करना होगा तथा अपने बीमा राशि को चुनकर एलआईसी ई-टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम का भुगतान करके इस प्लान को खरीदना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top