बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर (Bajaj Allianz Life Secure in Hindi) प्लान बजाज आलियांज द्वारा पेश किया जाने वाला एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें बीमित व्यक्ति को संपूर्ण जीवन के लिए अर्थात 100 वर्ष तक की आयु तक के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान कवरेज का लाभ प्रदान किया जाता है।

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको आकस्मिक मृत्यु कवर, त्वरित गंभीर बीमारी कवर और प्रीमियम लाभ की छूटआदि जैसे अतिरिक्त कवरेज भी प्राप्त होते हैं। यह टर्म इंश्योरेंस प्लान ऐसे लोगों के लिए है जो अपने परिवार वालों को अपने ना रहने पर भी वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा कंपनी द्वारा बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है।

यह टर्म पॉलिसी 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है तथा इस पॉलिसी को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर फीचर और बेनिफिट्स

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर फीचर और बेनिफिट्स (Bajaj Allianz Life Secure Features and Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-

1. Whole Life Cover 

ऐसे व्यक्ति जो एक टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से अपने संपूर्ण जीवन को कवरेज प्रदान करना चाहते हैं वह बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर टर्म प्लान के साथ जा सकते हैं। यह टर्म प्लान आपको पूरे जीवन अर्थात 100 वर्ष तक की आयु के लिए टर्म इंश्योरेंस का कवरेज प्रदान करता है।

2. Death Benefit

अगर बीमित व्यक्ति की 100 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को डेथ बेनिफिट प्रदान किया जाता है। यह न्यूनतम 20 लाख रुपए होता है तथा अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

3. Riders 

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको कवरेज बढ़ाने का विकल्प भी प्राप्त होता है। आप इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर को जोड़कर अपने टर्म प्लान के कवरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

इसमें आपको निम्नलिखित राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-

  • Accidental Death Cover
  • Accelerated Critical Illness Cover
  • Waiver of Premium Benefit

4. Premium Discounts 

अगर आप एक अधिक सम एश्योर्ड का चुनाव करते हैं तो आपको भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर छूट प्राप्त होती है। इस प्रकार आप अधिक सम एश्योर्ड का चुनाव करके अपने प्रीमियम भुगतान में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

5. Premium Payment Terms and Mode

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको चार प्रीमियम पेमेंट टर्म्स मिलते हैं। आप 5,7, 10 और 15 साल के लिए प्रीमियम पेमेंट का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट मोड के रूप में वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप से प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।

6. Grace Period 

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड भी प्राप्त होता है। अगर आप प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं तो आपको 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है जिसके अंदर आपको अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है अन्यथा आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है।

7. Free Look Period 

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप इस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप इन 15 दिनों के भीतर इस पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप पॉलिसी से बाहर निकलते हैं तो आपके द्वारा भुगतान गए किए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। कुछ शुल्क को प्रीमियम से काटा जाता है।

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर पात्रता

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर प्लान के लिए पात्रता (Bajaj Allianz Life Secure Eligibility in Hindi) निन्म है-

 

Entry Age Minimum age- 25 years

 

Maximum age-

 

Coverage Option I & II: 55 years

Coverage Option III: 50 years

 

Policy Term 5, 7, 10 and 15 years

 

Premium Payment Frequency Yearly, Half Yearly, Quarterly and Monthly

 

Sum Assured Minimum Sum Assured- 20,00,000

 

Maximum Sum Assured- No Limit

 

Sum Assured has to be opted in multiples of ₹ 50,000

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर के लिए आवश्यक दस्तावेज 

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Bajaj Allianz Life Secure in Hindi) निन्म है-

  • आईडी प्रूफ
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम तस्वीर

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर प्रीमियम

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर प्लान में आपको प्रीमियम पेमेंट टर्म 5,7, 10 और 15 साल के लिए प्राप्त होता है। आप जितने वर्ष के लिए पॉलिसी अवधि का चुनाव करते हैं आपको उतनी अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रुप से करने का विकल्प मिलता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

 

बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर कैसे खरीदें? 

 

आप बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको बजाज आलियांज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को खरीदना होगा। जबकि ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी बजाज आलियांज ब्रांच में जाकर इस टर्म प्लान को खरीद सकते हैं।

   Full Project

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top