बजाज आलियांज टर्म प्लान

बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान (Bajaj Allianz Term Plan in Hindi) एक एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ, रेगुलर प्रीमियम, प्योर रिस्क प्रीमियम पेमेंट टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है।
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से बीमित व्यक्ति अपने परिवार वालों के वित्तीय भविष्य को अपने ना रहने पर भी सुरक्षित कर सकता है। अगर बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति के परिवार वालों को वित्तीय सहायता के रूप में बीमा राशि प्राप्त होती है जिसके माध्यम से वह आपने सभी देनदारियों को बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकते हैं।
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान (Bajaj Allianz Term Plan in Hindi) आपको बहुत ही कम प्रीमियम पर टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ प्रदान करते हैं। बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप संपूर्ण जीवन (100 वर्ष) तक के लिए लाइफ कवर प्राप्त कर सकते है।
बजाज आलियांज टर्म प्लान की विशेषताएं और लाभ
बजाज आलियांज टर्म प्लान की विशेषताएं और लाभ (Bajaj Allianz Term Plan Features and Benefits in Hindi) निन्मलिखित है-
1. Financial Protection
बजाज आलियांज टर्म प्लान के माध्यम से व्यक्ति अपने ना रहने पर भी अपने परिवार वालों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकता है। हो सकता है कि आप अपने परिवार में कमाने वाले अकेले हो और आपका परिवार मासिक आय के लिए आपके ऊपर निर्भर करता हो। अगर आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में आपके परिवार वालों का जीवन यापन करना मुश्किल हो सकता है।
इस स्थिति में एक बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी सहायता कर सकता है। बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान की मदद से अगर आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है तो आपके परिवार वालों को बीमा राशि के रूप में धन राशि प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से आपके परिवार वाले अपने दैनिक खर्चे को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
2. Low Premiums
बजाज आलियांज टर्म प्लान की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि यह आपको बहुत ही कम प्रीमियम पर अधिकतम टर्म कवरेज प्रदान करने की पेशकश करता है। यह काफी किफायती दर पर आपको टर्म इंश्योरेंस कवरेज की पेशकश करके आम लोगों तक भी बजाज आलियांज टर्म प्लान को पहुंचाने की कोशिश करता है।
आप बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से कम प्रीमियम पर भी ₹1 करोड़ तक का टर्म इंश्योरेंस कवरेज भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान बहुत ही कम करना पड़ता है।
3. Long Term Coverage
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप लंबी अवधि तक का टर्म प्लान कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको संपूर्ण जीवन तक के लिए टर्म कवरेज की भी पेशकश करता है। आप चाहे तो 100 वर्ष की आयु तक के लिए भी टर्म प्लान कवरेज का चुनाव कर सकते हैं।
4. Add-On Riders
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है। राइडर जोड़कर आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान के कवरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं। बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान द्वारा विभिन्न प्रकार के राइडर ऑफर किए जाते हैं जिन्हें आप अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में जोड़ सकते हैं।
इसमें आपको निम्नलिखित राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-
- Accidental Permanent Partial/Total Disability Rider,
- Critical Illness Rider
- Waiver of Premium Benefit Rider,
- Family Income Benefit Rider
- Accidental Death Rider.
5. Tax Benefits
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको कर लाभ भी मिलता है। आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर लाभ के योग्य होते हैं जबकि मृत्यु लाभ पर आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10(10D) के तहत छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
6. Free-look Period
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 30 दिनों का फ्री लुक पीरियड मिलता है। अगर आप बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप इन 30 दिनों के भीतर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप पालिसी से बाहर निकलते हैं तो आपको आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम वापस कर दिए जाते हैं। हालांकि कुछ शुल्क काटा जाता है।
7. Grace Period
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं तो आपको 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है। अगर आप इस दिन 30 दिनों में अपने प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं तो आपकी पॉलिसी जारी रहती है अन्यथा आपका टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो जाती है।
बजाज आलियांज टर्म प्लान
बजाज आलियांज द्वारा पेश किये जाने वाले टर्म प्लान (Bajaj Allianz Term Plans in Hindi) निन्मलिखित है-
1. बजाज आलियांज लाइफ स्मार्ट प्रोटेक्ट गोल
2. बजाज आलियांज लाइफ ईटच ऑनलाइन टर्म
3. बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर
4. बजाज आलियांज लाइफस्टाइल सिक्योर
5. बजाज आलियांज आईसिक्योर
6. बजाज आलियांज आईसिक्योर मोर
7. बजाज आलियांज आईसिक्योर लोन
8. बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा
1. बजाज आलियांज लाइफ स्मार्ट प्रोटेक्ट गोल
इस टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) यह टर्म इंश्योरेंस प्लान बीमित व्यक्ति को 99 वर्ष की आयु तक टर्म इंश्योरेंस प्लान का कवरेज प्रदान करता है।
(ii) पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम ₹50 लाख का बीमा राशि प्रदान किया जाता है।
(iii) आमतौर पर टर्म प्लान में आपको किसी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है। लेकिन इसमें आपको प्रीमियम की वापसी का विकल्प प्राप्त होता है। आप अपने भुगतान किए गए सभी प्रीमियम को पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर प्राप्त कर सकते हैं।
(iv) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। आप इसमें अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर निम्नलिखित राइडर को जोड़ सकते हैं-
- Accidental Death Benefit (ADB)
- Accidental Total Permanent Disability Benefit (ATPDB)
- Critical Illness Benefit (CIB)
- Waiver of Premium Benefit (WOPB)
(v) इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के रूप में सिंगल, लिमिटेड और रेगुलर प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।
(vi) इस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
2. बजाज आलियांज लाइफ ईटच ऑनलाइन टर्म
बजाज आलियांज लाइफ ईटच ऑनलाइन टर्म की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) यह टर्म इंश्योरेंस प्लान चार प्रकारों में उपलब्ध होता है जिसमें आपको अलग-अलग कवरेज प्राप्त होता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्रकार का चुनाव कर सकते हैं।
बजाज आलियांज लाइफ ईटच ऑनलाइन टर्म प्लान निम्नलिखित चार प्रकारों में उपलब्ध है-
- a) Shield
- b) Shield Plus
- c) Shield Super
- d) Shield Supreme
(ii) इस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम ₹50 लाख का मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।
(iii) यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी न्यूनतम 10 वर्ष की अवधि से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होती है।
(iv) इस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।
(v) इसमें आपको 30 दिनों का फ्री लुक पीरियड और 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्राप्त होता है।
(vi) इसमें आपको आयकर अधिनियम, 1961की धारा 80C और 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है।
(vii) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
3. बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर
बजाज आलियांज लाइफ सिक्योर की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) इस टर्म प्लान में आपको संपूर्ण जीवन के लिए अर्थात 100 वर्ष की आयु तक के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त होता है।
(ii) इसमें न्यूनतम प्राप्त होने वाला बीमा राशि 20 लाख रुपए होता है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
(iii) इस प्लान में राइडर जोड़कर अपने कवरेज को बढ़ाने का विकल्प प्राप्त होता है। इसमें आपको निम्नलिखित राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-
- Accidental Death Cover
- Accelerated Critical Illness Cover
- Waiver of Premium Benefit
(iv) यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आप को 5, 7, 10, और 15 साल के लिए प्राप्त होता है। आप इनमें से किसी पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
(v) इसमें आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड पीरियड और 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है।
(vi) इस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।
(vii) इसमें प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक विकल्प प्राप्त होता है।
4. बजाज आलियांज लाइफस्टाइल सिक्योर
बजाज आलियांज लाइफस्टाइल सिक्योर की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) यह प्लान ऐसे लोग के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने परिवार वाले की जीवन शैली को बनाए रखने के लिए एक टर्म प्लान चाहते हैं।
(ii) यह टर्म प्लान आपको 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त होता है।
(iii) इसमें प्राप्त होने वाले न्यूनतम बीमा राशि ₹3 लाख और अधिकतम बीमा राशि 15 लाख रुपए होती है।
(iv) इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक विकल्प प्राप्त होता है।
(v) इस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
(vi) इसमें आपको फ्री लुक पीरियड और ग्रेस पीरियड का विकल्प भी मिलता है।
(vii) इसमें आपको आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार टैक्स बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है।
5. बजाज आलियांज आईसिक्योर
बजाज आलियांज आईसिक्योर की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में न्यूनतम बीमा राशि 25 लाख और अधिकतम बीमा राशि 50 लाख निर्धारित की गई है।
(ii) इस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
(iii) इसमें आपको पॉलिसी अवधि 5, 10, 15, 20, 25 साल के लिए प्राप्त होती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
(iv) इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक विकल्प प्राप्त होता है।
(v) इस प्लान में न्यूनतम मेच्योरिटी आयु 28 वर्ष और अधिकतम मेच्योरिटी आयु 85 वर्ष रखी गई है।
6. बजाज आलियांज आईसिक्योर मोर
बजाज आलियांज आईसिक्योर मोर की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप को न्यूनतम बीमा राशि ₹ 2.5 लाख प्राप्त होती है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
(ii) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में प्रत्येक पॉलिसी एनिवर्सरी पर आपका टर्म कवरेज 5% बढ़ता जाता है।
(iii) इस प्लान में आप जॉइंट लाइफ कवर बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। आप चाहे या अपने पति/पत्नी को इस प्लान जोड़ सकते हैं।
(iv) इस प्लान में आपको राइडर जोड़ने का विकल्प मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने टर्म कवर को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
(v) इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसी टर्म 10, 15, 20 और 25 साल के लिए प्राप्त होता है। आप अपने आवश्यकता के अनुसार इसमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
(vi) प्रीमियम भुगतान मोड के रूप में आपको मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।
(vii) भारतीय आयकर कानूनों भारतीय आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
(viii) इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
7. बजाज आलियांज आईसिक्योर लोन
बजाज आलियांज आईसिक्योर लोन की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) इस प्लान में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ के रूप में न्यूनतम ₹3 लाख की राशि मिलती है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
(ii) इस प्लान में आपको 10, 15, 20 और 25 वर्ष का पॉलिसी टर्म प्राप्त होता है।
(iii) इस प्लान में आपको लिमिटेड प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। आप अपने पॉलिसी टर्म का 2/3 पे करके इस टर्म प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
(iv) इस प्लान में आपको राइडर जोड़कर अपने टर्म प्लान कवरेज को बढ़ाने का विकल्प प्राप्त होता है।
(v) इसमें आपको जॉइंट लाइफ कवर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है।
(vi) इस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
8. बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा
बजाज आलियांज सरल जीवन बीमा की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं-
(i) यह टर्म इंश्योरेंस प्लान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर न्यूनतम ₹5 लाख और अधिकतम ₹25 लाख का बीमा राशि प्रदान करता है।
(ii) इस प्लान में आपको प्लान अवधि 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लिए प्राप्त होती है।
(iii) यह टर्म इंश्योरेंस प्लान कम प्रीमियम पर किफायती टर्म इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है। अतः आम आदमी भी इसके माध्यम से एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
(iv) इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट के लिए मासि, अर्धवार्षिक, वार्षिक और सिंगल प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।
(v) इस प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
बजाज आलियांज टर्म प्लान पात्रता
बजाज आलियांज टर्म प्लान के लिए पात्रता (Bajaj Allianz Term Plan Eligibility in Hindi) निन्म है-
- ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु अलग-अलग प्लान ले लिए अलग-अलग हो सकती है।
- मेडिकल जाँच करवाना होगा।
बजाज आलियांज टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज
बजाज आलियांज टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Bajaj Allianz Term Plan in Hindi) निन्म है-
- आईडी प्रूफ
- आयु प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण
- नवीनतम तस्वीर
बजाज आलियांज टर्म प्लान प्रीमियम
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान में ग्राहकों की सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान के कई मोड प्रदान किए गए हैं। इसमें आपको सिंगल प्रीमियम भुगतान, लिमिटेड प्रीमियम भुगतान आदि जैसे विकल्प प्राप्त होते हैं।
आप अपने टर्म प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक, या मासिक रूप से भुगतान करने का विकल्प चुनके अपने बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान को जारी रख सकते हैं।
बजाज आलियांज टर्म प्लान कैसे खरीदें?
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस प्लान को आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बजाज आलियांज टर्म प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बजाज आलियांज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप टर्म प्लान सेक्शन में जाकर किसी भी बजाज आलियांज टर्म प्लान का चुनाव करके उसको आसानी से खरीद सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से बजाज आलियांज टर्म प्लान को खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी बजाज आलियांज के ब्रांच में जाना होगा। आप वहां आसानी से इसे खरीद सकते है।