कोटक ई-टर्म प्लान इन हिंदी

कोटक ई-टर्म प्लान (Kotak e-Term Plan in Hindi) एक शुद्ध जोखिम कवर टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान के अंतर्गत बीमित व्यक्ति अपने परिवार वालों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित बना सकता है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है।
यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम जीवन कवरेज की पेशकश करता है। साथ ही यह टर्म प्लान आपको तीन विकल्पों जैसे- लाइफ ऑप्शन, लाइफ प्लस ऑप्शन और लाइफ सिक्योर ऑप्शन में उपलब्ध होता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं।
इस टर्म प्लान में आपको 3 पे आउट ऑप्शन मिलता है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान की एक खास विशेषता यह भी है कि आप जीवन के विभिन्न स्टेज में अपने टर्म प्लान कवरेज को कम कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं।
कोटक ई-टर्म प्लान की विशेषताएं
कोटक ई-टर्म प्लान की विशेषताएं (Kotak e-Term Plan Features in Hindi) निन्म है-
- Low Cost Insurance
कोटक ई-टर्म प्लान (Kotak e-Term Plan in Hindi) आपको न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम लाइफ कवरेज की पेशकश करता है। अगर आपका बजट कम है तो आप कोटक ई-टर्म प्लान के माध्यम से टर्म प्लान का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। किफायती प्रीमियम पर अधिकतम टर्म कवरेज प्रदान करना इसके मुख्य विशेषताओं में से एक है।
- Multiple Plan Option
कोटक ई-टर्म प्लान आपको कई प्लान विकल्पों में उपलब्ध होता है। इसमें आपको निम्नलिखित तीन प्लान विकल्प प्राप्त होते हैं-
(i) Life Option
लाइफ ऑप्शन में आपको डेथ बेनिफिट के रूप में 100% Sum Assured प्रदान किया जाता है।
(ii) Life Plus Option
लाइफ प्लस ऑप्शन में आपको डेथ बेनिफिट के साथ-साथ एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट अधिकतम ₹1 करोड़ तक हो सकता है।
(iii) Life Secure Option
लाइफ सिक्योर ऑप्शन में अगर आप किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाते हैं तो आपके भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है।
- Three Payout Option
कोटक ई-टर्म प्लान में आपको 3 Payout Option मिलता है। आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलता है-
- Immediate Payout
- Level Recurring Payout
- Increasing Recurring Payout
- Step Up/Down Option
कोटक ई-टर्म प्लान में आपको लाइफ की विभिन्न स्टेज के अनुसार अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने या घटाने का विकल्प भी प्राप्त होता है। यह काफी अनोखी विशेषता है जिसके माध्यम से कोटक ई-टर्म प्लान काफी लोकप्रिय है।
कोटक ई-टर्म प्लान लाभ
कोटक ई-टर्म प्लान के लाभ (Kotak e-Term Plan Benefit in Hindi) निन्म है-
- Death Benefit
कोटक ई-टर्म प्लान में अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम 25 लाख रुपए का मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। अधिकतम मृत्यु लाभ की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यह बीमा कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
- Maturity Benefits
कोटक ई-टर्म प्लान एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः आपको इसमें किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि के पूरा होने तक जीवित रहता है तो बीमित व्यक्ति को कोई लाभ नहीं दिया जाता है।
- Riders
कोटक ई-टर्म प्लान में आपको राइडर जोड़कर अपने कोटक ई-टर्म प्लान के कवरेज को और अधिक बढ़ाने का विकल्प प्राप्त होता है। इसमें आपको दो राइडर जोड़ने के विकल्प प्राप्त होते हैं।
कोटक टर्म प्लान में आप निम्नलिखित राइडर को जोड़ सकते हैं-
- Kotak Permanent Disability Benefit Rider
- Kotak Critical Illness Plus Benefit Rider
- Tax Benefits
कोटक ई-टर्म प्लान में आपको भारतीय आयकर कानून के तहत टैक्स बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर तथा धारा 10 (10D) के तहत मिलने वाले मृत्यु लाभ पर टैक्स बेनिफिट के योग्य होते हैं।
कोटक ई-टर्म प्लान पात्रता
कोटक ई-टर्म प्लान के लिए पात्रता (Kotak e-Term Plan Eligibility in Hindi) निन्म है-
Entry Age | Minimum: 18 years
Maximum: 65 years (Except for Limited Pay – “Pay till 60 Years”) 50 Years (For Limited Pay – “Pay till 60 Years”)
|
Maturity Age | Minimum – 23 years
Maximum – 75 years
|
Basic Sum Assured | Minimum – Rs 25, 00,000
Maximum – No limit, Subject to Underwriting. However Accidental Death
Benefit payable under Life Plus Option shall be subject to a maximum of Rs 1 Crore
|
Premium Payment Term (PPT) | Regular Pay: Equal to Policy Term
Limited Pay: 5 / 7 / 10/ 15 pay Single Pay: Single payment
|
Premium | Minimum – Will be determined based on the Age, Gender & Lifestyle (Tobacco / Non-Tobacco user) of the Life Insured along with Plan Option, Payout Option, Policy Term, Premium Payment Term and the Basic Sum Assured opted for the policy
Maximum – No limit but subject to underwriting consideration
|
Premium Payment Option | Regular, Limited & Single Pay
|
कोटक ई-टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज
कोटक ई-टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kotak e-Term Plan in Hindi) निन्म है-
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण
- पता प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- आय प्रमाण
कोटक ई-टर्म प्लान प्रीमियम
कोटक ई-टर्म प्लान (Kotak e-Term Plan in Hindi) में आपको प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के रूप में रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। रेगुलर पेमेंट के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट का समय पॉलिसी टर्म के बराबर होता है। जबकि लिमिटेड पेमेंट में आपको 5, 7, 10 15 पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। सिंगल पेमेंट में आपको एकमुश्त अमाउंट का पेमेंट करना होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पेमेंट ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
कोटक ई-टर्म प्लान कैसे खरीदें?
कोटक ई-टर्म प्लान (Kotak e-Term Plan in Hindi) को खरीदना आसान है। इस प्लान को आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से कोटक ई-टर्म प्लान को खरीदने के लिए आपको कोटक लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां टर्म इंश्योरेंस प्लान सेक्शन में जाकर आप कोटक ई-टर्म प्लान को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं।