नई कार के लिए चाहिए इंश्योरेंस पॉलिसी? सीधे बीमा कंपनी से खरीदने के क्या हैं फायदे?
क्या आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो बेशक आपने उसकी कलर, इंजन, फीचर और कीमत के बारे में जरूर सोचा होगा. लेकिन क्या आपने कार इंश्योरेंस पर भी विचार किया जिसकी आपको नई कार खरीदते वक्त जरुरत पड़ेगी? अगर नहीं किया है, तो यहां आपके लिए कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले किन किन अहम बातों को जान लेना जरूरी है उसके बारे में बताया गया है. इसकी मदद से आप सही फैसला ले सकते हैं.
ज्यादातर लोगों का मानना है कि व्हीकल्स डीलर या सप्लायर से नई कार खरीदते समय ही कार इंश्योरेंस ले लेना चाहिए. कार खरीदारों को लगता है कि ऐसा करने से डीलर उनके साथ अच्छा डील करेंगे. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर कार खरीदार के साथ डीलर सही डील करे. ऐसे में बेहद जरूरी है कि कार इंश्योरेंस खरीदते समय, खरीदार को उतनी ही मेहनत करनी चाहिए जितनी उसने नई कार के लिए की थी. मतलब नई कार के साथ कार इंश्योरेंस लेते समय उसके सभी पहलुओं और शर्तों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल की मदद ले सकते हैं. संबंधित पोर्टल पर जाकर आप अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसी के फीचर की तुलना, प्रीमियम डिटेल चेक कर सकते हैं. इन अहम जानकारियों को हासिल करने के बाद आप अपनी जरूरत अनुसार सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव अपनी नई कार के लिए कर सकते हैं. नई कार के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते वक्त किन-किन अहम पहलुओं को समझ लेना चाहिए, आइए अब उसके बारे में जानते हैं.
अपने इंश्योरेंस अधिकारों को जानें
नई कार का खरीदार होने के नाते कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में सही जानकारी इकट्ठा करने के सभी अधिकार आपके पास हैं. आप जिस भी पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं उसके सभी पहलुओं को समझ लें. रही बात कार डीलर की तो ये अपनी बिक्री और फायदों को ध्यान में रखकर इंश्योरेंस पॉलिसियों का ऑफर देते हैं. साथ ही उनका प्रयास रहता है कि वह कार खरीदार के सामने एक अच्छा सौदा पेश करें. ऐसे में जरूरी नहीं कार डीलर को फायदा होने के साथ-साथ कार खरीदारों को भी हर बार सबसे अच्छा इंश्योरेंस पॉलिसी मिल जाए. इसलिए बेहद जरूरी है कि व्हीकल डीलर से नई कार खरीदते समय उसके साथ पेश किए गए इंश्योरेंस पॉलिसी को लेने से पहले बाकी इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे पॉलिसी से तुलना कर लें.
डीलर के बजाय मौजूदा समय में कई डिजिटल नेटीव कंपनियां बहुत सस्ते कीमत पर (लगभग 20 फीसदी कम) सभी जरूरतों को पूरा करने वाली खास पॉलिसी (Bespoke Policies) बेचती हैं. दरअसल नए जमाने की इन बीमा कंपनियां को एजेंटों को कोई कमीशन नहीं देना होता है. ऐसे में कार इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीदारी पर होने वाले लाभ को ये कंपनिया सीधे ग्राहकों को देती हैं. अपनी नई कार के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीदारी करते समय या पुरानी कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल कराते समय इन कंपनियों से पॉलिसी खरीदकर आप खर्च कम सकते हैं.
जरूरी नहीं कि एक पॉलिसी हर कार के लिए फिट हो
कहावत है वन साइज फिट ऑल यानी एक ही कार इंश्योरेंस पॉलिसी हर साइज की नई कार के लिए फिट है. तो यह कार इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में बिल्कुल भी फिट नहीं है. इसलिए सुझाव है कि इन कहावतों को हर जगह सही मानकर इसमें न फंसे. नई कार के लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी को सावधानी से चुनना चाहिए. आपकी कार के लिए जो सबसे ज्यादा बेहतर हो उस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना चाहिए. ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आप अपनी कार की जरुरतों की पहचान कर लेते हैं. एक बार ये काम पूरा कर लेने बाद आप बीमा कंपनी से पॉलिसी खरीद सकते हैं. ऐसा करके आप गैर जरूरी फीचर पर होने वाले खर्चों को बचा सकते हैं.
कार इश्योरेंस खरीदने के हैं दो विकल्प
आप चाहें तो कार इश्योरेंस पॉलिसी डीलर से खरीद लें या फिर सीधे किसी इंश्योरेंस कंपनी से. ज्यादातर खरीदार मानते हैं कि केवल डीलर के पास ही कार इश्योरेंस पॉलिसी बेचने का अधिकार है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल खरीदार को कार डीलर उन बीमा कंपनियों के इश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प देते हैं जो बीमा कंपनी उनके साथ साझेदारी की होती है. बहुत कम ही कार खरीदार नए जमाने के बीमा कंपनी के बारे में जानते हैं. अगर कार खरीदार डीलर के बजाय नए जमाने के बीमा कंपनियो से इंश्योरेंस खरीदें तो उन्हें पॉलिसी पर कम पैसे खर्च करने होंगे.
खास प्वांइट
ज्यादातर कार डीलर अलग-अलग बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए एक ही रेट तय किए रहते हैं. डीलर कार खरीदार को पॉलिसी चुनने के लिए एक लिस्ट देते हैं. खरीदार किसी भी बीमा कंपनी का पॉलिसी चुने उसे फिक्स रेट चुकानी पड़ती है. दरअसल डीलर उन बीमा कंपनियों के पॉलिसी को बेचने में ज्यादा जोर देते हैं जो उसे अधिक कमीशन देती हैं. जिसकी वजह से कई बार कार खरीदार को इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अतिरिक्त प्रीमियम देने पड़ जाते हैं.
भले ही भारतीय कानून ने सड़क पर चलने से पहले कार के लिए बीमा कराना अनिवार्य कर दिया हैं, लेकिन कार डीलर से ही इसे खरीदना जरूरी नहीं है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) का कहना है कि ग्राहकों को अपनी मर्जी से किसी से भी इंश्योरेंस खरीदने की आजादी है. कार खरीदार चाहे तो नए जमाने के डिजिटल नेटीव कंपनियों से भी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. ये नए जमाने की कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदारों को कम प्रीमियम, झंझट से मुक्त रिनुअल प्रक्रिया और तुरंत सेटलमेंट जैसे तमाम बेहतर लाभ मुहैया करती हैं.
ऐड-ऑन का चुनाव कर पॉलिसी को और बेहतर बनाई जा सकती है.
एक नई कार के लिए बीमा खरीदते समय जेनेरिक मोटर बीमा की तलाश नहीं करनी चाहिए, अक्सर ये इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन होती है जिसकी अलग से जरुरत नहीं होती है. हालांकि कार खरीदार के पास इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज करने का विकल्प नहीं होता है. लेकिन जब कार खरीदार सीधे इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी खरीदता है, तो वह इंजन प्रोटेक्सन, जीरो डेप्रीसिएशन कवरेज, रोडसाइड एसिस्टेंट जैसे तमाम के लिए ऐड-ऑन के रुप में अतिरिक्त पॉलिसी खरीद सकता है.
आखिर में बस यही कहना है कि किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले खरीदार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए पहले उसके सभी पहलुओं को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. साथ ही दूसरे इंश्योरेंस कंपनियों के पॉलिसी से तुलना करना चाहिए.