Best 786+ Karwa Chauth Shayari in Hindi || करवा चौथ शायरी || करवा चौथ शायरी इन हिंदी
![]() |
Karwa Chauth Shayari in Hindi |
नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Karwa Chauth Images, Karwa Chauth Shayari in Hindi, Karwa Chauth Shayari, Happy Karwa Chauth Shayari in Hindi, Happy Karwa Chauth Shayari, करवा चौथ शायरी इन हिंदी, करवा चौथ शायरी हिंदी, करवा चौथ पर शायरी, हैप्पी करवा चौथ शायरी, हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी, करवा चौथ शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Karwa Chauth Shayari in Hindi
दोस्तों 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत हैं भारत भर में मनाएं जाने वाले हिन्दू पर्वों में करवा चतुर्थी का बड़ा महत्व हैं. दोस्तों आश्विन माह की कृष्ण चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला यह व्रत हर साल अक्तूबर माह में पड़ता हैं. दोस्तों इस दिन सुहागिन स्त्रियों द्वारा अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं. तथा चन्द्र उदय के साथ व्रत को तोड़ती हैं. दोस्तों करवा चौथ शेरो शायरी के इस लेख में पति पत्नी को भेजने के लिए आकर्षक शायरी स्टेट्स जोक्स आदि का संग्रह यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. दोस्तों करवा चौथ इन हिंदी के इस लेख में दी गई शायरी से आप अपने पति या पत्नी को करवा चौथ शायरी 2022, हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी फॉर हस्बैंड & वाइफ शायरी स्टेट्स हैप्पी करवा चौथ विश कर सकते हैं.
Karwa Chauth Shayari in Hindi
दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना.
चाँद आएगा सनम
बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के
और दिल बेकरार है.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह
सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ.
और तेरा इन्तजार है,
हाथों पे है नाम तेरा
और आँखों में भरा प्यार है.
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है.
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिए किया है,
क्युकि आप ही के प्यार और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है.
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.
आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का.
पुरे दिन है आज उपवास हमारा
पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना
हमारा उपवास.
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ मेहंदी SMS पत्नी के लिए
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
हैप्पी करवा चौथ!
करवा Chaturthi का ये पर्व,
आये और लाये खुशिया हजार,
यही है शुभकामनाएं हमारी,
आप सालोसाल मनाये ये त्योहार,
स्वस्थ रहे आप और आपका परिवार।
करवा चौथ का व्रत रक्खा है हमने
बसी इसी दुआ के साथ
दीर्घायु मिले आपकों
सातों जन्म हमें मिले
आपका साथ..
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
चंदा का पूजन किया करती हूँ
मैं आपकी सलामती की कामना
उम्रः लग जाए हमारी आपकों
दुखों से कभी न रहे आपका नाता
अगर हमें एक बार आपकी सुरत दिख जाए
तो हमारा यह प्रयास सफल हो जाए
हम तो विराजे है आपके इन्तजार में
आप पधारे एवं हमारा व्रत संकल्प पूरा कर दे
शुभ करवा चौथ 2022
सूर्य ने पूछा फूलो से |
आज आप इतने खुश कैसे है
उन्होंने हंसते हुए कहा |
आज बहिनों के करवा चौथ का व्रत है
करवा चौथ की बधाई !!
आपका ये साथ
मुझे सात जन्म तक
मिले, हर सुख दुःख में
आप हमारे साथी बने
करवा चौथ की बधाईयाँ
ललाट की बिंदी यूँ ही चमकती रहे
कलाई की चूड़ियाँ यूँ ही चमकती रहे
पैरों की पायलें यूँ ही खनकती रहे
अपने पिया सग यूँ ही प्रेम बेला सजति रहे
भारतीय कल्चर में त्योहारों का बड़ा महत्व माना गया है, पति पत्नी का रिश्ता संसार के नायाब रिश्तो में से एक माना जाता है.
एक दूजे के प्रति प्रेम और लम्बी उम्र की प्रार्थना करने का पर्व करवा चौथ की सभी माताओं बहिनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. करवा चौथ 2022 शायरी स्टेटस में हम बेहतरीन बधाई संदेश वाली शायरी यहाँ बता रहे है.
Happy Karwa Chauth Shayari In Hindi For Husband व Lovely Chauth Shayari For Cute Wife/Baby का उपयोग करके आप अपनी महबूबा को करवा चौथ विष करने के लिए Karwa Chauth Jokes SMS Message का प्रयोग कर सकते है.
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है…
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….
खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है….
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
करवा चौथ 2022
प्रत्येक सुहागन भारतीय स्त्री के जीवन में करवा चतुर्थी के पर्व का बड़ा महत्व हैं. खासकर देश के उत्तरी राज्यों में सदियों से इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाता हैं.
विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं बिना भोजन पानी ग्रहण किये छलनी से चाँद देखने के बाद ही पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत तोडती हैं.
सूर्य उदय के साथ ही व्रत आरम्भ होकर देर रात चन्द्रोदय के साथ समाप्त होता है. बिना जल के व्रत रखना बेहद कठिनाई भरा होता हैं मगर अपने पति के लिए वे समस्त तरह का संकट झेल सकती है इसी प्रेम और पति पत्नी के बीच आपसी सहयोग का प्रतीक पर्व है करवा चौथ.
भारतीय पंचाग के अनुसार कार्तिक महीने की कृष्ण चतुर्थी के दिन मनाई जाती हैं. कुछ स्थानों पर अपने मंगेतर की दीर्घायु के लिए अविवाहित बालाओं द्वारा भी करवा चौथ का व्रत धारण किया जाता हैं.
इसी तरह का एक अन्य पर्व हरतालिका तीज भी हैं जो महिलाओं द्वारा श्रावण माह में मनाया जाता हैं. वर्ष 2022 में करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा.
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
करवा चौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,
की कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाये रहती है,
उनके इंतजार में सदा आँखें बिछाएं रहती हैं।
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
मेहरबान है आज हम पर भगवान् , हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह वाही
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
आज का दिन बड़ा ख़ास है, आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है, आप नही बस आपका अहसास है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
दिल अपने में प्यार आप हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आपअपना साथ यू ही बनाए रखना.
चांद आएगा सनम बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है.
!! हैप्पी करवा चौथ !!
अपने पति की लम्बी आयु और परिवार में सुख सम्पदा के लिए करवा चौथ का व्रत हर विवाहित स्त्री रखती है. इस साल 2022 में 13 अक्टूबर को यह चौथ है.
यहाँ आपकों अपने सगे सम्बन्धियों व् रिश्तेदारों को करवा चतुर्थी की बधाई भेजने के लिए SMS और शायरी बताए जा रहे है. जिन्हें आप सोशल मिडिया के द्वारा भेज सकते है.
उन कंवारी कन्याओं को भी करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ जो पेट दर्द का बहाना कर कुछ नही खाएगी.
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर 🙏 करें।