Best 60+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi || रक्षा बंधन शायरी || रक्षा बंधन की शायरी

Best 60+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi || रक्षा बंधन शायरी || रक्षा बंधन की शायरी

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं –  Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi, Happy Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan Shayari in Hindi, हैप्पी रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, हैप्पी रक्षा बंधन शायरी, रक्षा बंधन शायरी, रक्षा बंधन की शायरी, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्यौहार है, भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है! रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ ❤❤❤❤

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता, अनोखा रिश्ता है भाई बहन का। Happy Raksha Bandhan ❤❤❤❤

अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है। Happy Raksha Bandhan ❤❤❤❤

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये, अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये। ❤❤❤❤

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है, और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है। ❤❤❤❤

चंदन का टीका, रेशम का घागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहन का प्यार, मुबारक हो आपको “” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “” ❤❤❤❤

राखी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है, भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको” रक्षाबंधन का त्यौहार “ ❤❤❤❤

रेशम की डोर है, भाई बहन का पवित्र बंधन है, हैप्पी रक्षाबंधन..! ❤❤❤❤

राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो। ❤❤❤❤

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार, मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार। हैप्पी रक्षाबंधन.. ❤❤❤❤

बहन ने भाई को बांधा है प्यार, कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.! Happy Raksha Bandhan… ❤❤❤❤

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है। ❤❤❤❤

भाई बहन की यारी 😍पूरे जहान से प्यारी 😍 ❤❤❤❤

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है, मुझे उससे कुछ कहना है, कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है। ❤❤❤❤

ये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा है। ❤❤❤❤

कलाई पर रेशम का धागा है, बहन ने बड़े प्यार से बांधा है, बहन को भाई से रक्षा का वादा है..! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। ❤❤❤❤

भाई बहन त्योहार है, सावन में फुआर है, मीठी सी तकरार है, यही राखी का त्यौहार है। हैप्पी रक्षा बंधन ❤❤❤❤

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार, पर फिर दौड़ी चली आती है बहना, बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी, दे जाती है फिर से खुशियों की गोली, हैप्पी रक्षाबंधन ❤❤❤❤

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद, नीर बह रहा है आंखों से, मुख पर है खुशियां, दिल में है प्यार, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। ❤❤❤❤

भाई बहन का रिश्ता खास होता है, यह खून के रिश्तो का नहीं है, प्रेम का मोहताज होता है..! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ❤❤❤❤

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली, बहना तेरे बिन सुनी है कलाई, आके भर दे खुशियों से मेरी झोली। ❤❤❤❤

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है, पर वो पल बेहद खूबसूरत है जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है। ❤❤❤❤

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है, बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है! लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से, पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है! ❤❤❤❤

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है, हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।” ❤❤❤❤

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा, अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..! ❤❤❤❤

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं, लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो, हक़ जमाती हो, पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना। ❤❤❤❤

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है, एक में सब मुझको परायी कर देंते है, बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है। ❤❤❤❤

राखी का त्यौहार है, राखी बंधवाने को भाई तैयार है, भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो, बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो” ❤❤❤❤

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है. कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है। ❤❤❤❤

दुआ मैं रब से मांगती हु, और पूरी करता है भाई, यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता। ❤❤❤❤

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे, अपने दिल से ना जुदा करना, राखी के पावन दिन पर भैया, बहना को याद करना..। ❤❤❤❤

चन्दन की डोरी, सावन के झूले, ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो, का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार। ❤❤❤❤

मन को छु जाती है तेरी हर बात, आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात, बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख, रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई! ❤❤❤❤

माथे पर टिका, कलाई पर राखी, मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार, रक्षा के वचन संग बहन को उपहार, यही है रक्षाबंधन का त्यौहार। ❤❤❤❤

तू मेरे सिर का ताज है, तेरे संग जीवन भर रहना है, भाई का बहन से यही कहना है। हैप्पी रक्षाबंधन ❤❤❤❤

विश्वास का धागा, प्यार का धागा, खुशियों का धागा, यादों का धागा, दोस्ती का धागा, मन का धागा, भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ❤❤❤❤

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती, दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया, राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना, हैप्पी रक्षा बंधन.. ❤❤❤❤

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं, पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद, राखी का त्यौहार जो आया है भाई, हैप्पी रक्षा बंधन। ❤❤❤❤

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ❤❤❤❤

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चंदन, प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देखी से भर आया भाई का मन। ❤❤❤❤

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है, मम्मी पापा की लाडली है तू, मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। Happy Raksha Bandhan ❤❤❤❤

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया, लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता, हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।  ❤❤❤❤

रक्षाबंधन की बात ही अलग है, भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है, इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन। ❤❤❤❤

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी, हर घर में खुशियो का उपहार है राखी, बहन भाई का प्यार है राखी। ❤❤❤❤

बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी, कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों। Happy Raksha Bandhan ❤❤❤❤

राखी का बंधन प्रेम का बंधन, राखी है हजारो खुशियों का बंधन, रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन। ❤❤❤❤

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है, इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है। ❤❤❤❤

दिल से दिल मिल गए, राखी के दिन भाई बहन मिल गए। ❤❤❤❤

दुनिया की नजरो में भाई, चाहे जैसा हो लेकिन बहन की नजर में वो हीरो होता है। Happy Raksha Bandhan ❤❤❤❤

आसमान नीला है, राखी का दिन खिला है, बहन को भाई मिला, सब का मुख खिला-खिला है। ❤❤❤❤

राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो। ❤❤❤❤

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता ❤❤❤❤

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये, स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये ❤❤❤❤

रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार, सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार ❤❤❤❤

भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है । ❤❤❤❤

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है, एक में सब मुझको परायी कर देंते है, बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है। ❤❤❤❤

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे, अपने दिल से ना जुदा करना, राखी के पावन दिन पर भैया, बहना को याद करना..। ❤❤❤❤

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है, बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है! लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से, पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है! ❤❤❤❤

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है, हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।” ❤❤❤❤

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं, लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो, हक़ जमाती हो, पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना। ❤❤❤❤

सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा ❤❤❤❤

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़ भाइयों को बहना का प्यार मुबारक रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़ ❤❤❤❤

कलाई पर रेशम का धागा है, बहन ने बड़े प्यार से बांधा है, बहन को भाई से रक्षा का वादा है..! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। ❤❤❤❤

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार, पर फिर दौड़ी चली आती है बहना, बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी, दे जाती है फिर से खुशियों की गोली, हैप्पी रक्षाबंधन ❤❤❤❤

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो, कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो ❤❤❤❤

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, खुशियाँ तुम्हारे चारों और हो, पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो…मेरे प्यारे कंजूस भाई। ❤❤❤❤

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है, भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है, भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना, स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना, रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है, पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है, सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है, परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है, रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है, भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है। ❤❤❤❤

मन को छु जाती है तेरी हर बात, आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात, बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख, रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई! ❤❤❤❤

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर   🙏   करें। 

Leave a Comment