Best 500+ Khatu Shyam Shayari in Hindi || खाटू श्याम शायरी हिंदी में || खाटू श्याम शायरी
![]() |
Khatu Shyam Shayari in Hindi |
नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Khatu Shyam Shayari in Hindi, Khatu Shyam Shayari, Khatu Shyam Images, खाटू श्याम शायरी हिंदी में, खाटू श्याम शायरी हिंदी, खाटू श्याम की शायरी, खाटू श्याम शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Khatu Shyam Shayari in Hindi
जब जब में हु हरा “शयाम” तूने दिया सहारा
जब डूबते को न मिला किनारा शयाम तूने ही
पर उतारा तभी तो तुम्हे कहते है सभी हारे का
सहारा बाबा शयाम हमारा.
।। जय श्री श्याम ।।
बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम
तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा
डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।।
।। जय श्री श्याम।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो यह
दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है,असल जागीर तो
मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम ।।
जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी हैं,
तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी हैं
तेरे साथ जुड़ी हैं खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी हैं।
।। जय श्री श्याम।।
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।
नैनों में तेरे चंचलपन चाल में अलग सी मस्ती है
तेरे हंसने से ओ सांवरिया कायनात यह सारी
हंसती है,,
।। जय श्री श्याम ।।
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता,
तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,
अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
।। जय श्री श्याम।।
नैन नशीले श्याम के,
नैनो से जादू करता है
एक बार जो नजर मिला ले,
फिर वो श्याम – श्याम करता है
।। जय श्री श्याम ।।
कठिन राह भी सरल हो जायेगी,
मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के,
जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।।
।। जय श्री श्याम।।
जब मुझे यकीन है कि कान्हा
हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं
पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की
।। जय श्री श्याम ।।
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं,
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के
पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम ।।
शोभा तेरे रूप की बाबा,
देख नाचे मन का मोर।
इत देखू उत देखू चारों ओर,
तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।
।। जय श्री श्याम।।
हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या
करें, हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें,
मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे
सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।।
।। जय श्री श्याम।।
जो होनी है भाग्य में मेरे
बा होनो तो नक्की है
पण अनहोनी ना होने देगा बाबा
या बात भी पक्की है
।। जय श्री श्याम ।।
उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,
पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका,
क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी।
|| जय खाटू वाले की ||
।। जय श्री श्याम ।।
फिक्र करना ही क्यू
फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो श्याम पर
फिर देखो होता है क्या
।। जय श्री श्याम ।।
थोड़ा सा विश्वास रखो तो तार देते हैं
मन में आस रखो तो संवार देते हैं
ऐसे दयालु है मेरे श्याम बाबा
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
घड़कता हैं दिल बस श्याम तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूँ श्याम मेरी जान हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।
ना मांगू मैं महल दुमहले
ना बंगला ना कोठी।
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।
अहिला माँ को लाल है
भीम बलि सो वीर
जो हार के जावे है दर पे
उसकी बदलदे यो तक़दीर
।। जय श्री श्याम ।।
जुबां के हर शब्द पे नाम हैं तेरा,
तेरे नाम से ही तो होता हैं मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा,
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा।
।। जय श्री श्याम।।
आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता,
दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता,
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको,
की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम ।।
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
।। जय श्री श्याम ।।
जी करता हैं मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये,
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता हैं प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम,
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे,
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।
।। जय श्री श्याम ।।
शीश के दानी तेरे चरणों में
हम अपना शीश झुकाते हैं,
और कहीं झुकने ना देना
ये अरदास लगाते हैं।
।। जय श्री श्याम।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहु तो बाते पूरी हो
जाती है,तुम में, तुम से, तुम पर ही,मेरी दुनिआ
पूरी हो जाती है।।
तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा,
मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं,
तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं।
।। जय श्री श्याम ।।
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम ।।
झुकजा श्याम चरण में प्यारे,
और कहीं ना झुकने देगा
मन में है विश्वाश जो पक्का,
काम कभी ना रुकने देगा.
।। जय श्री श्याम ।।
नौकर रख ले श्याम हमको भी एक बार
बस इतना ही तनखाह देते मेरा सुखी परिवार
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी,
बांग्ला कार मिल जाए,
हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा,
तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
।। जय श्री श्याम ।।
तेरे दर पर आने से पहले
में बहुत कमजोर होता हूँ,
ओर जब छू लेता हूँ
तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।
।। जय श्री श्याम ।।
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी
बेफिक्र रहता हूँ,बस एक है मेरे ऊपर जान
छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
जय श्याम सरकार की..
।। जय श्री श्याम ।।
रहमतों के फूल बरसते हैं,
जब श्याम का दीदार होता हैं,
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो,
जिनको श्याम से प्यार होता हैं।
।। जय श्री श्याम।।
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे
कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें
बस तुमसे ही है
ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें
।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे,
तुमको नमन मैं करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में,
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।
बैकुंठ में भी जो ना मिले
वो सुख श्याम तेरे धाम में
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे
समाधान बस श्याम तेरे नाम में
।। जय श्री श्याम ।।
अजब हैं तू दातार सांवरे,
गजब तेरी दातारी रे,
हर लेता हैं पीड़ा भक्त की,
चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है
सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा हमे अमीरो जैसी सानो सोकत दो चाहे
मत दो आप पर इतनी कृपा बनाये रखना
।। जय श्री श्याम।।
अंतिम शब्द
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर 🙏 करें।