Best 20+ Motivational Shayari In Hindi For Success || Motivational Shayari In Hindi || मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर सक्सेस
![]() |
Motivational Shayari In Hindi For Success |

Best 20+ Motivational Shayari In Hindi For Success
जो अकेले दुनिया को बदलने के पीछे पागल है, वही कुछ नया और बड़ा हासिल करते है। ❤❤❤❤
बिना मेहनत सफलता आपका वह सपना है, जो आप अपनी खुली आंखों से देखते हो ❤❤❤❤
अक्सर वो लोग उस मंजिल को पा लेते हैं, जिन्हें अपनी काबिलियत पर विश्वास होता है ❤❤❤❤
सफल लोग वही करते हैं, जो असफल लोग करने को तैयार नहीं होते। ❤❤❤❤
किसी के सहारे की आशा पर सफलता के सपने देखने वाले, अक्सर बेसहारा होकर असफलता का स्वाद चखते है। ❤❤❤❤
हमेशा याद रखना कामयाबी वाले रास्तें कभी सीधे नहीं होते, वहां तक पहुंचने के लिए आपको आड़े तिरछे रस्तों से होकर ही गुजरना पड़ता है ❤❤❤❤
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता, तब तक वह असंभव लगता है | ❤❤❤❤
जब आप किसी दूसरे जैसा बनने की कोशिश करते हैं ✌ तो आप हमेशा दूसरे स्थान पर रहते हैं। ❤❤❤❤
जो व्यक्ति अपने अतीत के कामों में संतुष्ट है ✌ वह भविष्य के कामों के लिए कभी मशहूर नहीं होगा। ❤❤❤❤
“संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है ! फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !! ❤❤❤❤
कोन अपने साथ है कोन नहीं, इससे अच्छा अकेले चलना सीख लो! ❤❤❤❤
“सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो ! बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!” ❤❤❤❤
अपने अस्तित्व और हक के लिए जरूर लड़े, चाहे आप कितने ही कमजोर क्यों ना हो ! ❤❤❤❤
हार मत मान मेरे दोस्त, एक दिन तेरा भी नाम होगा! ❤❤❤❤
“मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत ! सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वालेको नहीं !!” ❤❤❤❤
तुमने खुद को कमजोर मान रखा है, वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नही कर सकता। ❤❤❤❤
किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, अपने कर्मों के तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे। ❤❤❤❤
“अगर आपको हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना !!” ❤❤❤❤
Winner वो होता है, जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है। ❤❤❤❤
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो, Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं.. ❤❤❤❤
“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है ! और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !!” ❤❤❤❤
मेहनत अगर आदत बन जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ❤❤❤❤
कमियां भले ही हजारों हो तुममें, लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे, बेहतर करने का हुनर रखते हो। ❤❤❤❤
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता, दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना, जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं। ❤❤❤❤
