Best 100+ Single Life Attitude Shayari in Hindi [NEW 2022]
![]() |
Single Life Attitude Shayari in Hindi |
नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Single Life Attitude Shayari in Hindi, सिंगल लाइफ एटीट्यूड शायरी हिंदी में, सिंगल लाइफ एटीट्यूड शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Single Life Attitude Shayari in Hindi
जिसे पूरी सिद्दत से चाहा वो नहीं मिली, शायद इसलिए आज भी मै सिंगल हू.
इश्क, प्यार, मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं, दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं।
हमारा ऐटिटूड सिंगल होने की निशानी है, तुझको मुझ से कोई परेशानी है, पहली फुरसत में निकल.
हम सिंगल ही काफी हैं कम से कम किसी के लिए कुछ साबित तो नहीं करना पड़ता।
हमे रब ने सब कुछ दिया है, सिंगल Life भी उनकी ही कृपा है.
किसी गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है सिंगल रहना।
सिंगल होने का दुख नहीं है गम इस बात का है कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं.
सिंगल रहने का मतलब है, खुद की आज़ादी का हर रोज़ जश्न मनाना।
में अपने मर्जी से सिंगल हू यारों, वरना आज भी हमे चाहने वालों की लाइन है।
मुझे सिंगल लोग पसंद है क्योंकि मैंने देखा है शादीशुदा लोगों की जिंदगी झंड है
हाँ, में सिंगल हूँ, क्योकि अपने माँ-बाप से झूठ बोलना नहीं आता.
तो क्या हुआ सिंगल हूं सिंगल रहने में कोई बुराई नहीं मैंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि मेरे दिल में तेरे सिवा कोई आई नहीं.
सिंगल लोगों का भी अलग ऐटिटूड होता है माँ-बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते.
हम सिंगल है, दोस्तों, Crush हमारे दिल में नहीं, Block List पर रहती है.
प्यार करो तो सच्चा, वरना सिंगल ही अच्छा.
एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है मैंने भी कह डाला सिंगल रहो हर पल मीठा होता है सिंगल हैं खुश हैं.
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं, इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।
हर सिंगल इंसान अपनी तन्हाई से लड़ता हैं.
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं मैं गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नहीं.
धोखेबाजी से बचने के लिए सिंगल ही रहे क्युकी ये लड़कियाँ प्यार कम धोखा ज्यादा देती हैं.
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में तभी तो मैं उसके लिए आज भी सिंगल हूं.
आप सबको बता दे मैं सिंगल नहीं हूँ मेरे पास मोबाइल है चार्जर है और हम तीनों बहुत खुश है.
सिंगल होना किसी करेले से कम नहीं, कड़वा लगता है लेकिन वही सेहत के लिए अच्छा होता है।
अकेले तो हम पहले भी थे न जाने क्यों अकेले हो गए है तेरे जाने के बाद.
इतना खुश रहो कि,दुनिया परेशान हो जाये कि इसे किस बात की खुशी है।
मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं बुरी नजर मत लगा वरना इस काले मुंह को मार-मार कर लाल कर दूंगा.
फूलो का तारो का सबका कहना है, शादी तक हमको सिंगल रहना है।
बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है हम सिंगल ही रहे.
प्यार तो सब करते है, पर इज़्ज़त सिंगल को ही मिलती है.
सिंगल कोई नहीं होता बस लोग चुपके से प्यार करते है।
सीधी सादी ज़िन्दगी सीधे सादे हम फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।
सिंगल रहना एक कला है, और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।
तुझे हर पल की खबर देकर प्यार साबित करने से अच्छा है, मै सिंगल ही ठीक हूँ.
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में तभी तो मैं उसके लिए आज भी Single हूँ.
कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं, कोई फायदा नहीं, कोई नुक्सान नहीं, सिंगल रहो, खुश रहो.
एक बात पूछनी थी तुमसे सच में सिंगल हो या, मेरे लिए नाटक कर रही हो.
सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है, जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है.
जिसे चाहा वो नहीं मिली शायद इसलिए आज भी Single हूँ।
सिंगल रहने का ये मतलब नहीं के आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है, बल्कि ये खुद एक ऑप्शन है।
मुझे सिंगल रहना ही पसंद है मैं आपको तब चुनूंगा जब आप इस आज़ादी से भी ज्यादा अच्छे लगोगे।
अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले, वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे.
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।