Best 100+ Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi || गणेश चतुर्थी पर शायरी || गणेश चतुर्थी शायरी

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं –  Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi, Ganesh Chaturthi Shayari, Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी पर शायरी, गणेश चतुर्थी शायरी हिंदी में, गणेश चतुर्थी शायरी हिंदी, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी, गणेश चतुर्थी शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

एक दो तीन चार..

गणपति की जय जय कार

पांच छे सात हाथ..

गणपति है सबके साथ।।


गणपति बाप्पा आये हैं

साथ खुशहाली लाये हैं

गणेश जी के आशीर्वाद से ही

हमने सुख के गीत गाये हैं।


गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,

विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,

हर कोई हो स्नेह से बंधा,

मन की भक्ति कर दे अर्पण।


सुख मिले समृद्धि मिले,

मिले खुशी अपार,

आपका जीवन सफल हो

जब आए गणेश जी आपके द्वार।


जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,

जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,

जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,

ऐसे देवों देव को प्रणाम।


मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,

हँसी खुशी का संकेत है,

प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,

मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत।


आपका और खुशियों का,

जन्म-जन्म का साथ हो,

आपकी तरक्की की,

हर किसी की जुबां पर बात हो,

जब कोई मुसीबत आए तो,

गणेश हमेशा आपके साथ हो।


गणेश जी से आपको नूर मिले,

खुशियाँ आपको भरपूर मिले,

कोई कभी ना आए परेशानी,

सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।

 

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा

क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा


सुखा करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

यह भी पढ़ें – Best 100+ Happy Anniversary Shayari in Hindi || हैप्पी एनिवर्सरी शायरी

पल पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते है रिश्ते,

और रिश्तों से बनता है कोई खास,

मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास।


गणपति बप्पा आये है,

खुशियाँ साथ लाये है,

गणेश जी के आशीर्वाद से ही,

हमने सुख के जीत गाये है।


शिव शंकर – मेरा त्रिशुल कहा गया ?

पार्वती – आज गणेश ले गया है |

शंकर – क्यों ?

पार्वती – आज किसी ने मेगी का भोग लगाया है |


गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,

सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,

जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,

उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं

Ganpati Bappa Morya


रंगों की सजावट तो देखो,

मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,

कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,

उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।


आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो

आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,

आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो


“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”


रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,

जब कभी भी कोई आए मुसीबत,

मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।


ढोल-ताशों का जोर है

भजन में भक्त भाई-विभोर है

चारो ओर नजर घुमाओ

गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है


खुशियों से भरा हो आँगन घर का,

ना पास आये कोई साया भी डर का,

अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं।


गणपति जी का सर पर हाथ हो;

हमेशा उनका साथ हो;

खुशियों का हो बसेरा;

करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!

गणेश चतुर्थी की शुभकामना


अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुबह आयी बधाई के साथ,

अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।


गणेश जी आपको नूर दे,

खुशियां आपके संपूर्ण दे

आप जाए गणेश जी के दर्शन को

और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे


हर दिल में गणेश जी बसते है,

हर इंसान में उनका वास है,

तभी तो गणेश चतुर्थी का त्यौहार सबके लिए खास हैं।


चलो खुशियों का जाम हो जाए

ले के बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए

खुशियां बांट के हर जगह

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी गणेश चतुर्थी


फूलों की शुरूआत कली से होती है,

जिंदगी की शुरूआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरूआत अपनों से होती है,

और अपनों की शुरूआत आप से होती है।


सुख संपत्ति मिले, मिले खुशी शांति अपार

आपका जीवन सफल हो,

जब आप आए गणेश जी के दरबार !!


ओम गं गणपतये नमो नमः

श्री सिद्धी विनायक नमो नमः

अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या


पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।

कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी

गणेश चतुर्थी की शुभकामना।


गणपति बप्पा मोरिया..

अगले बरस तू जल्दी आ…


मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

तुम शिव बाबा की आँखों के तारे

मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

Happy Ganesh Chaturthi


पग में उनके फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको उनसे मिले

कभी न हो दुखों से सामना,

स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना


आते बड़ी धूम से गणपति जी,

जाते बड़ी धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।


एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,

पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।


भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।


गणेश उत्सव के पावन पर्व में,

आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,

जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।


रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता

दीन दुखियों के भाग्य विधाता

तुझमें ज्ञान-सागर अपार

प्रभु कर दे मेरी नैया पार


आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


धरती पर बारिश की बुँदे बरसे

आप पर अपनों का प्यार बरसे

गणेश जी से बस यही दुआ है

आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे


पग में फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों से सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।


गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,

हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,

जो भी दिल से जाए गणपति के

द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,

आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,

आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने गगन से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी

हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है..।।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,

हर दम हर काम में मिले सफलता,

कभी ना आये जीवन में कोई गम।


आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।


नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे


भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


आपके जीवन में खुशियाँ इतनी

लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड,

और आपके जीवन का हर पल

इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।


गणराया तुझ्या येण्याने

सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले

सर्व संकटाचे निवारण झाले

तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले

असाच आशीर्वाद राहू दे…

गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा


कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश

चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,

आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,

जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।

अंतिम शब्द

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर   🙏   करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top