[100+] Attitude Shayari in Hindi || ऐटिटूड शायरी हिंदी में
![]() |
Attitude Shayari in Hindi |
नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Attitude Shayari in Hindi, Attitude Shayari, Best Attitude Shayari in Hindi, Killer Attitude Shayari in Hindi, Mehndi Design, ऐटिटूड शायरी हिंदी में, ऐटिटूड शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
Attitude Shayari in Hindi
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मै सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से..!!
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ, जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें..!!
जैसा बाहर से दिखता हूं वैसा ही अंदर से भी हूं, चिकनी चुपड़ी बातें करके किसी को धोखा देना मेरी फितरत नहीं..!!
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे..!!
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है..!!
Attitude जो कल था वो आज भी है, जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है..!!
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम..!!
फेसबुक पर लड़किया जितना attitude दिखाती हैं न, उससे ज्यादा खूबसूरत लड़किया तो हमारे खेत में गेहू काटने आती है..!!
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा, ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा..!!
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता तो, तुम मेरे आस पास भी नहीं होते..!!
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी, उसके लिए हम अकेले ही काफी..!!
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में, वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में..!!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना, कि शामिल नहीं है फितरत में मेरी सर झुकाना..!!
धन भी रखते है गन भी रखते है और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं..!!
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब, लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता..!!
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं, इसलिए लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है..!!
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए..!!
हमसे उलझना कुछ ऐसा है, जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना..!!
वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ..!!
हैसियत तो इतनी हैं कि जब आंख उठाते हैं, तो नवाब भी सलाम ठोकते है.
तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह..!!
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि, दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए..!!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं, पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..!!
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..!!
बिगड तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन, पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था Cute Boy.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा, वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है..!!
Attitude तो बचपन से है जब पैदा हुआ, तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात नही की..!!
बड़ी अजीब सी आदत है अपनी, नफरत हो या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करते है..!!
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए, तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे..!!
थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं, सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है ज़िन्दगी नहीं..!!
चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं, दिल दुखाने वालों से थोड़ा किनारा किया जाएं..!!
जेब में लाखों हो तो लाखों देने वाले लाखों मिलेंगे, कुछ लोग अकेले होते हैं, और अकेले ही काफी होते हैं..!!
बदला तो दुश्मन लेते हैं हम तो, माफ करके सीधा दिल से निकाल देते हैं..!!
न सिर पर ताज है, और ना ये सिर ताज का मोहताज है..!!
थका गया हुं थोड़ा, मगर रुका नहीं हुं, कोई इज्ज़त पे वार करें इतना झुका नहीं हुं..!!
मैं कभी भूलूँगा नहीं, लोगो ने वक़्त देखकर अकेला छोड़ा है..!!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है, कौन कब बदला सबका हिसाब है..!!
मेरा विरोध करना आसान है, पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं..!!
क्योंकि जब भी मैं बिखरा हूँ, लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ..!!
इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी, अभी तो मैंने खेलना शुरू किया अभी असली खेल बाकी है..!!
Attitude तो मेरे पास भी है लेकिन इतना फोकट का नहीं है, जो बात बात पर Attitude दिखाऊं..!!
बढ़ती जिंदगी के साथ Problem का आना तो Compulsory है, लेकिन Problem के साथ दुनिया की वाट लगा दे, ऐसा Attitude रखना भी Necessary है..!!
चाल अच्छी हो तो प्यादा भी राजा पर भारी पड़ता है..!!
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे, उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दे..!!
मैं आदत नही शौक रखता हूं, अच्छे-अच्छों को ब्लॉक रखता हूं..!!
दुसरों को महंगा करोगे तो, खुद सस्ते हो जाओगे..!!
कल तक पैसों की हवा थीं, और आज हवा का पैसा है..!!
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मिनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे..!!
आजकल की Relationship ट्रस्ट से कम, ओर ScreenShot से ज़्यादा चलती है..!!
मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की, शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते..!!
धोखा बहुत मिल गया है, अब मुझे मौके की तलाश है..!!
मेरी गलतियाँ मुझसे कहो दुसरों से नहीं, सुधारनी मुझे है उनको नहीं..!!
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए, धक-धक तो Royal Enfield भी करता है..!!
मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था, बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने..!!
हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..!!
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया..!!
सुन बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगापंगा जो मुझसे लिया अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा..!!
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना, जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता..!!
लोग कुछ भी कहे हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे, क्योंकि वो वो है और हम हम है..!!
जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो, पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..!!
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है, जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं..!!
जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी, हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते..!!
अंजाम चाहे जो भी हो, पर खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे..!!
हैसियत की बात मत कर, तेरी औकात से बड़ी तो सोच है मेरी..!!
अपनी लाइफ में खुश रहो, मैं बुरा हूं मुझसे दूर रहो..!!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नही है, ये मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नही..!!
वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर, जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर..!!
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता, जो मैं नहीं हूँ वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता..!!
सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी, तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई..!!
बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने, लेकिन बंदा गलत चुन लिया..!!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय, धीरे धीरे बनते है..!!
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले, महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है..!!
मत उलझो हमसे हम खुद नहीं समझ पाए, अपने आप को तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें..!!
