नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – शायरी लव रोमांटिक, Rose Images, लव रोमांटिक शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।
शायरी लव रोमांटिक

आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।
💕 💞 💓 ❤ ♥
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
💕 💞 💓 ❤ ♥
साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।
💕 💞 💓 ❤ ♥
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
💕 💞 💓 ❤ ♥
जब मुझे प्यास लगती हैं न
तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।
💕 💞 💓 ❤ ♥
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत
जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चुुमने को
💕 💞 💓 ❤ ♥
सच्चा प्यार वही हैं जो
आँखों से काजल बहने न दे,
और होठो पर लिपस्टिक रहने न दे।
💕 💞 💓 ❤ ♥
उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ तेरे
सामने न सही पर आसपास हूँ तेरे
पलके बंद करके जब भी दिल में देखोगी,
मैं हरपल तुम्हारे साथ हूँ।
💕 💞 💓 ❤ ♥
न कभी बदले लम्हा
न कभी बदले ख्वाइश हमारी
हमदोनों कुछ ऐसे ही रहे एक-दूसरे के,
जैसे की मैं चाहत और तुम ज़िंदगी हमारी।
💕 💞 💓 ❤ ♥
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो
और किस हमारा हो।
💕 💞 💓 ❤ ♥
लाखों की हँसि तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर ख़ुशि तुमपर कुर्बान कर देंगे।
आये हमारे प्यार में कोई कमी तो
कह देना, इस ज़िंदगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
💕 💞 💓 ❤ ♥
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
💕 💞 💓 ❤ ♥
चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
💕 💞 💓 ❤ ♥
मेरी खामोशी देखकर मुझसे
ये जमाना बोला कि,
तेरी संजीदगी बताती हैं,
तुझे हसने का शौक था कभी।
💕 💞 💓 ❤ ♥
जख्म जब सीने के भर जाएंगे,
आँशु जब मोती बनकर बिखर जाएंगे,
मत पूछना किसने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उत्तर जाएंगे।
💕 💞 💓 ❤ ♥
एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ
💕 💞 💓 ❤ ♥
तन्हाई लेजाती हैं जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही शुरू होती है जीवन हमारी,
नही सोचा था की हम चाहेंगे तुम्हे इस कदर,
पर अब तो बन गयी हो किस्मत हमारी।
💕 💞 💓 ❤ ♥
नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का,
फिक्र इतना है ही तो लगा ले सीने से..
💕 💞 💓 ❤ ♥
तुम्हारी lovely आँखों ने
हमें ऐसे attract किया,
की सबको neglect करके,
तुम्हे ही सेलेक्ट किया।
💕 💞 💓 ❤ ♥
लम्हे पल भर के होते हैं,
पर यादें उम्र भर की होती हैं…
💕 💞 💓 ❤ ♥
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया।
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
💕 💞 💓 ❤ ♥
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे..
💕 💞 💓 ❤ ♥
तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करता रहूँ…
💕 💞 💓 ❤ ♥
अंतिम शब्द
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर 🙏 करें।